एयरपोर्ट से जुड़े एईएमसी के सभी कार्यों को जल्द करें दुरूस्त-उपायुक्त

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 4 मार्च को एईएमसी की ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एयरफिल्ड इन्वायरनमेंट मैनेजमेन्ट कमिटि से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

साथ हीं संबंधित विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो व किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

ऑनलाइन बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि बर्ड स्ट्रीक हजार्ड एयरक्राफ्ट संचालन में आने वाली एक गंभीर समस्या है। इसी प्रकार की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु एईएमसी कमिटि आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास पर्यावरणीय प्रदूषण पक्षियों को आकर्षित करता है, जिससे एयरक्राफ्ट संचालन में समस्या हो सकती है। इसके लिए आवश्यक है कि उच्च प्राथमिकता के आधार पर हवाई क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में पर्यावरणीय स्वच्छता बनाए रखे जायें।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की सीमा से सटे जल निकाय (डढ़वा नदी) में 9 एप्रोच/टेक ऑफ पथ में बचाव अभियान प्रबंधन, बचाव अभियान के लिए डढ़वा नदी के पास हवाई अड्डे की चारदीवारी के बाहर क्रैश फायर टेंडर के लिए मोटर योग्य सड़क का निर्माण, तरल और ठोस कचरा निपटाने के लिए प्रभावी उपाय,आदि।

आवश्यकतानुसार कार्यकारी और विधायी उपाय कर हवाई क्षेत्र के आसपास के घरों, कसाई आदि खाने वाली अनाधिकृत मलिन बस्तियों को हटाने, मीन एलएमईटीई, ओटीए क्षेत्र सहित एरोड्रम के आसपास के क्षेत्रों में पेड़ों की ट्रिमिंग/छंटाई और सेलफोन मास्ट, हिलटॉप पर वर्टिकल सिग्निफेंस चार्ट के अनुसार बाधा रोशनी, देवघर हवाई अड्डे की आपदा प्रबंधन योजना,आदि।

हवाई अड्डे की चारदीवारी की परिधि के आसपास जल निकासी प्रणाली दुरुस्त किया जाए, ताकि आसपास के क्षेत्र में पानी जमा न हो, जो पक्षियों और छोटे कीड़ों को आकर्षित करता है। हवाई क्षेत्र के आसपास के भवनों के निर्माण के लिए सीसीएफ जेड जोन का प्रभावी प्रबंधन आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गयी। इन समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी उपाय करने हेतु निदेशित किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह, उप विकास आयुक्त कुमार ताराचन्द्र, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दिनेश कुमार यादव, सिविल सर्जन डॉ सीके शाही, आदि।

निदेशक एयरपोर्ट संदीप ढिंगरा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, डीएसपी ऐयरपोर्ट, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *