गुरुपूर्णिमा पर पीवीजी कॉलेज के छात्रों ने लिए आशीर्वाद

मुश्ताक खान/मुंबई। घाटकोपर पूर्व स्थित पुणे विद्यार्थी गृहास कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों ने भारतीय वैदिक संस्कृति के आदि पुरुष महर्षि वेदव्यास को याद करते हुए गुरु पूर्णिमा के दिन अपने प्राचार्य और प्रोफेसर के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। गुरुपूर्णिमा की परंपरा सनातन समय से चली आ रही है।

खास बात यह है कि हल्लो, हाय और बाय – बाय के आधुनिक दौर में भी पीवीजी कॉलेज के छात्रों में (PVG College Students) गुरू के प्रति आदर व सम्मान बरकरार है, एक दौर था कि मठ, मंदिर और बियाबान कुटिया में शिष्य अपने गुरु से मिलने व उनका आशीर्वाद लेने के लिए जाया करते थे।

लेकिन अब के शिष्य मठ मंदिर के बजाए शानदार इमारतों में शिक्षा प्राप्त करते हैं। यही वजह है कि कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा के दिन बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर प्राचार्य के आलावा अन्य प्रोफेसर (Professor) भी मौजूद थे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार पाठक, प्रोफेसरों के साथ गौरव सिंह, साधना मिश्रा, मीना पटेल, दिव्या पटेल, सूरत कहारी, पूनम केशरवानी, अनिकेत हडवाले, रुतुजा मलकारी व छात्रों में बिग्नेश गुप्ता, आकाश ज़ोरे, पूर्वा कोयेंदे, हेतल अवकिरकर, कैफ शाखो, विजय पाटिल, नंदिनी यादव और दक्षता धावड़े आदि शामिल थे।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *