मकेर एवं कौतुकानंदन पंचायत में जनसंवाद का आयोजन

लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव, आमजनों से लिया गया फीडबैक

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सारण जिला के हद में मकेर प्रखंड के मकेर एवं कौतुकानंदन पंचायत में 25 सितंबर को जिला-स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला एवं उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की उपस्थिति में मकेर पंचायत के राजेंद्र विद्या मंदिर एवं कौतुकानंदन पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में आम रहिवासियों ने भाग लिया।

यहां विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया तथा योजनाओं के और अधिक विस्तार हेतु फीडबैक भी दिया। सभी महत्वपूर्ण विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जनहित की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आम जनता को विस्तार से बताया गया। योजनाओं का उद्देश्य, लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया, योजनाओं का आम जनता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव तथा जन-सहभागिता पर बारीकी से प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर डीएम समीर ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ मकेर प्रखंड में विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। पंचायत में जो योजनाएं चल रही हैं उसके बारे में वक्ताओं ने विस्तार से बताया। लगभग 24 विभागों की 54 योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी है।

पिछले 15 सालों में विद्युत की स्थिति में आमूल-चूल सुधार आया है। सड़कों की स्थिति काफी अच्छी है। इसके नियमित मेन्टेनेन्स के लिए व्यवस्था की गई है। समाज सुधार अभियानों के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बहुत परिवर्तन आया है।

उन्होंने कहा कि लड़कियां शिक्षा क्षेत्र में काफी आगे हैं। शराब बंदी, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक, महिलाओं को आरक्षण इत्यादि ने महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाया है। लिंग भेद में कमी आई है। भ्रूण हत्या पर रोक लगी है। कन्या के जन्म को प्रोत्साहन मिला है।

डीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ने वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाओं को समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है तथा आर्थिक रूप से सबल बनाया है। कहा कि प्रखंड में बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। सौर ऊर्जा के प्रयोग से ग्रामीण गलियां रौशन हुई हैं।

हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली-नालियां उपलब्ध करायी गई है। स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव के तहत ई-रिक्शा, पेडल रिक्शा एवं डस्टबिन का क्रय सभी वार्डों में किया गया है। सोखता, जंक्शन चैम्बर एवं नाली आउटलेट के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस प्रखंड में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थी उठा रहे हैं। कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षित युवा में कम्प्यूटर, व्यवहार कौशल एवं भाषा कौशल में गुणात्मक वृद्धि आई है।

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाकर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्त्री शिक्षा के स्तर में संख्यात्मक एवं गुणात्मक वृद्धि हुई है।

डीएम समीर ने कहा कि जिला-स्तरीय जन संवाद बैठकों के लिए प्रखंडवार रोस्टर का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, कल्याण सहित सभी सेक्टर में सरकार द्वारा जनता की इच्छा एवं क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुरूप कार्य किया जा रहा है।

महिला सशक्तिकरण, विकसित बिहार के सात निश्चय, आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम, मद्य-निषेध, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा पर रोक आदि की दिशा में हम सभी सजग हैं।

एसपी डॉ गौरव मंगला ने कहा कि आप सभी के सहयोग से सारण पुलिस द्वारा जिले के विकास के लिए अहम आवश्यक तत्व शांति सफलतापूर्वक स्थापित की जा रही है।

 89 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *