किसान बिल के खिलाफ संयुक्त आवाहन पर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro distric)  के हद में किसान बिल के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर गोमिया प्रखंड Gomiya block) कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसान आंदोलन के समर्थन में झारखंड राज्य के वामदल एवं सामाजिक संगठन संयुक्त रुप से 5 दिसंबर को गोमियां प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीपीआईएम के रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि पिछले मानसून सत्र में संसदीय नियमों को ताक पर रखकर तानाशाही पूर्ण तरीके से किसान विरोधी कानून को मोदी सरकार द्वारा पारित किया गया है। सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों को इससे फायदा मिलेगा।
किसान शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार उस पर आंसू गैस और पानी की बौछार कर रही है। यहां तक कि किसानों के उपर बर्बरता पूर्ण ढंग से लाठीचार्ज भी किया जा चुका है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग करते हुए किसानों के ऊपर लादे गए सारे मुकदमे वापस करने की बात कही।
भाकपा के इफ्तेखार महमूद ने कहा कि मोदी सरकार 2016 में कहा था किसानों की आय को दोगुना कर देंगे मगर 4 साल होने को आए। अभी तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। आज तक किसी प्रधानमंत्री ने झूठ नहीं बोला था मगर देश के प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ झूठ ही बोलते हैं। किसान विरोधी बिल को हर हाल में वापस लेना पड़ेगा।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि देश के लिए इससे बुरा दिन हो ही नहीं सकता। इसके लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगें। जेएमएम के लुदु मांझी ने कहा कि अन्नदाता के ऊपर जुल्म बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर श्याम सुंदर महतो, प्रदीप कुमार विश्वास, राकेश कुमार, शोभा देवी, चोवालाल प्रजापति, सोमर मांझी, अनवर रफी, आशीष स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।

 525 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *