लोवाडीह में आस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजन

फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रांची के लोवाडीह में आस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य रहिवासी उपस्थित थे।

झारखंड की राजधानी रांची में बिहार के आईटी आयाम को नया दिशा दिखाने वाली पूर्वी भारत की अग्रणी आईटी कंपनी आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लोवाडीह में स्थित आस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस ट्रेनिंग सेंटर में भारत सरकार (India Government) की अग्रणी स्कीम दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर की बच्चियों को डाटा इंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद इन प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट भी दिया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम में आस्ट्रिक ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) प्रभात कुमार सिन्हा, निदेशक (डायरेक्टर) रिमझिम सिंह, आयुषि वार्षिका, कौशल निदेशक संजय रंजन, बीसीसीएल धनबाद के जीएम बीरेन्द्र कुमार सिन्हा और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद हसनैन वारसी इत्यादि उपस्थित थे।

इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने हुनर का परिचय दिया। मौके पर एमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि आस्ट्रिक कंपनी क्वालिटी ट्रेनिंग के लिए प्रतिबद्ध है।

अगर झारखंड सरकार से और काम मिला तो यहाँ पर और ट्रेनिंग सेंटर विकसित करेंगे। मोहम्मद हसनैन वारसी ने ट्रेनिंग सेंटर एवं यहाँ होने वाले क्वालिटी ट्रेनिंग की खुलकर सराहना की एवं भविष्य में हर संभव मदद का वादा किया।

आस्ट्रिक ग्रुप के फाउंडर सिन्हा ने अपने सम्बोधन में आस्ट्रिक ग्रुप का विज़न एवं मिशन बताते हुए बिहार और झारखंड के युवाओं के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई एवं अपनी सहयोगी कंपनियों को भी अवसर प्रदान किया कि वो बिहार की शिक्षा व्यवस्था के सुधार की दिशा में बेहतर से बेहतर तकनीक का उपयोग कर यहाँ के युवाओं को लाभान्वित करें।

उन्होंने कहा कि दुनिया तेज़ी से बिग डाटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स, नेट्वर्क, साइबर सिक्यूरिटी, ब्लॉक चेन, डिजिटल सिक्यूरिटी की ओर अग्रसर है। हमें कदम से कदम मिलाकर चलने की ज़रूरत है। आस्ट्रिक ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं कौशल निदेशक संजय रंजन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को साधुवाद दिया।

गौरतलब है कि आस्ट्रिक कम्प्यूटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के 30 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में रांची के लोवाडीह में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *