के. बी. कॉलेज में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर कार्यक्रम

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जंतु शास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 11 मई को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविधालय के जंतु शास्त्र विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार जंतु शास्त्र विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने संयुक्त रूप से के. बी. कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में विधिवत् दीप प्रज्ज्वलित कर विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पक्षी पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनका पर्यावरण में अद्वितीय योगदान है। जंतु शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में पक्षी उत्सव मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों के बारे में आमजनों को जागरूक करना है।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार एवं प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने भी पक्षियों की अहमियत पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि जैव विविधता एवं पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में पक्षियों की अहम भूमिका होती है। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस का इस वर्ष का थीम कीटों की रक्षा तथा पक्षियों की रक्षा करना है।

इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों में संजना कुमारी, रिचा प्रजापति, तनीषा कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, टिवंकल कुमारी ने स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया। पोस्टर के माध्यम से कोमल कुमारी, कुमकुम कुमारी, सुमित कुमार सिंह, युवांशी कुमारी, रिचा प्रजापति, सुषमा कुमारी ने संदेश दिया। भाषण के माध्यम से पुष्पा कुमारी ने संदेश दिया। मंच संचालन छात्रा नीतू कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. गोपाल प्रजापति ने किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, जंतु शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, विक्रम कुमार, एनएसएस स्वयं सेवक मो. दिलबर, तस्लीम अख्तर, राहुल केवट, करिश्मा कुमारी, कशिश कुमारी समेत कॉलेज के जंतु शास्त्र विभाग के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *