आगामी 17 दिसम्बर को रांची में वाऊ सिनेमा के प्रथम वर्षगांठ पर कार्यक्रम

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। सुधा सिने मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ओटीटी प्लेटफार्म वाऊ सिनेमा के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन आगामी 17 दिसम्बर को झारखंड की राजधानी रांची में किया जाएगा। इस समारोह के विशेष आकर्षण हॉलीवुड एक्टर इनार हराल्डसन एवं बॉलीवुड एक्टर रमेश गोयल होंगे।इन्हें वाऊ सिनेमा लाईफ टाईम एचिवमेन्ट एवार्ड 2023 से नवाजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार इसके अलावा भारत के अन्य प्रदेशों से एवार्ड के रूप में क्रमशः सर्वश्रेष्ठ निर्माता-निर्देशक, एक्टर, गायक, कहानीकार, गीतकार, नाटककार, कैमरा मैन तथा संगीतकार को सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार हेतु न्यूनतम आयु 50 वर्ष, फिल्म कला क्षेत्र में 25 वर्ष का कार्य अनुभव एवं योगदान सुनिश्चित किया गया हैं।

ज्ञात हो कि वर्ष 2022 ओटीटी प्लेटफार्म वाऊ सिनेमा के उद्घाटन समारोह के दौरान क्रमशः बॉलीवुड लेखक, निर्माता, निर्देशक इकबाल दुर्रानी, अभिनेता देवेश खान, निर्माता सिराज अहमद, अभिनेत्री रीना सहाय, निर्देशक सच्चिदानंद खलखों, निर्माता आनंद जालान को वाऊ सिनेमा लाईफ टाईम एचिवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा वाऊ सिनेमा के लिए कार्य कर रहे राज्य स्तर के अधिकारी एवं जिला स्तर के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने आए विशिष्ट अतिथियों को यादगार स्वरूप एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस ओटीटी चैनल की एमडी शबनम राज एवं सीईओ प्रभात राज है। इसके अलावा कंपनी के अन्य डायरेक्टरों में पियूष राज एवं प्रियांशु राज हैं। देश के मुख्य शहरों में मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बनारस, भोपाल, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, नार्थ ईस्ट इंडिया, पटना, गुवाहाटी, रांची, जालंधर, अहमदाबाद, जयपुर में कुल 67 राज्य स्तरीय कार्यकारी प्रमुख एवं जिला कार्यकारी सदस्य को पदस्थापित किया गया है।

ओटीटी प्लेटफार्म वाऊ सिनेमा के सीईओ प्रभात राज ने कहा कि यह भारत की प्रथम ऐसी कंपनी है, जो 30 भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, भोजपुरी, बंगला, उडिया, मराठी असमिया, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, गढ़वाली, बुन्देलखण्डी, मगही, मैथिली, नागपुरी, खोरठा संताली, अंगिका, नेपाली, हरियाणवी छतीसगढी, ब्रजभाषा, अवधी, मणिपुरी, कश्मीरी एवं 7 श्रेणिओं में क्रमशः फिल्म, सिरियल, वेब सीरीज, टेली फिल्म, वेब फ़िल्म वृतचित्र एवं विडियो एलबम मुख्य है।

वर्तमान में पूरे भारत से इस ओटीटी चैनल के साथ दर्शक जुड़े हुए हैं। कई निर्माता एवं निर्देशकों ने अपने कंटेंट को ओटीटी प्लेटफार्म वाऊ सिनेमा पर रिलीज के लिए दिया है और करीबन 150 कंटेटो को रिलीज किये जा चुके हैं। वर्तमान में कंपनी कंटेंट को रिलीज कर रही है। भविष्य में एक्सक्लूसिव राइट्स लेने एवं निर्माण की भी योजना हैं। वर्तमान में ओटीटी प्लेटफार्म वाऊ सिनेमा एंड्रॉयड मोबाइल एवं टीवी पर उपलब्ध हैं। बहुत जल्द यह एप्पल मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा।

 104 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *