हर्षोल्लास के साथ घरवाटांड़ में निकला शोभायात्रा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के घरवाटांड़ में रामनवमी को लेकर 17 अप्रैल की संध्या वैभव और हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकला।

श्रीचैत रामनवमी महासमिति घरवा़टांड़ द्वारा रामनवमी के अवसर पर आयोजित भव्य और आकर्षक झंडा शोभा यात्रा में चारों तरफ़ से श्रद्धालु शामिल हुए। रहिवासियों ने रामभक्तों और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया।

जानकारी के अनुसार यहां श्रद्धालु तलवार और भगवा ध्वज के साथ कदमताल करते नजर आए। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा। जय श्रीराम, बजरंग बली की जय जयकार के नारे की गूंज के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

घरवाटांड़ में छपरगढ़ा, चांपी, बालुडीह, तेनुघाट, उलगड्डा साहित अन्य कई जगहों के हजारों श्रद्धालु सड़कों पर श्रीराम की उद्घोष के साथ रामनवमी की आगाज़ करते दिखे। भगवा ध्वज के साथ बाइक पर सवार रामभक्तों का उत्साह चरम पर दिखा।

इस अवसर पर यहां छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें बंगाल से आये छऊ नृत्य के कलाकारो ने नृत्य प्रस्तुत किया। जिनका नृत्य और प्रदर्शनी देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए।

रामनवमी के अवसर पर यहां चंद्रिका यादव, मंटू यादव, जितेंद्र यादव, महेश्वर यादव, मानिक यादव, रामचंद्र यादव, पप्पू यादव, नेमचंद यादव, शेखर यादव, रुपेश यादव, वीरेंद्र यादव, धीरज यादव, संजय यादव, सुरेश यादव सहित कई रहिवासियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में पुरी तरह तैनात नजर आयी।

 56 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *