छात्रों को स्कूल लेकर जा रहे निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सभी छात्र सुरक्षित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल से डीएवी स्कूल स्वांग स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ईओन चरपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वाहन स्वयं बोकारो थर्मल के पूर्व मुखिया राजेश साव चला रहे थे।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 नवंबर की सुबह लगभग 7 बजे बोकारो थर्मल के पूर्व मुखिया राजेश साव अपने निजी चारपाहिया ईओन वाहन क्रमांक-JH02AA/0906 से बच्चों को लेकर स्वांग डीएवी छोड़ने जा रहे थे।

इसी बीच कथारा गोमियां मार्ग पर स्थित संजीवनी सेवा सदन अस्पताल से कुछ ही फलांग दूरी पर तीखा मोड़ के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा।

उक्त वाहन में डीएवी स्वांग में अध्ययनरत दसवीं की छात्रा राखी कुमारी की दाएँ आंख के समीप चोट लग गई। जबकि उक्त दुर्घटना में डीएवी स्वांग की पांचवी की छात्रा भूमिज कुमारी तथा आठवीं के छात्र आयुष कुमार बाल बाल बच गये।

घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामदास मांझी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। वाहन चला रहे वाहन मालिक राजेश साव के अनुसार टर्निंग के पास अचानक वाहन का स्टेरिंग लॉक हो गया, जिसके कारण वाहन पलटते हुए सड़क से लगभग 20 फीट दूर गड्ढे में चला गया। संयोगवश किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी है।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *