डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का पूतला फूंका

रोको महंगाई-बांधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम-भाकपा माले
कांग्रेस काल में डायन बनी महंगाई भाजपा के सत्तासीन होते ही भौजाई हो गई-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस की आकाश छूती महंगाई के खिलाफ 21 फरवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर अस्पताल चौक पर भाकपा माले (Bhakpa male) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री (PM) का पूतला फूंका। इस अवसर पर माले नेताओं ने देश में महंगाई रोकने में विफल केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को जमकर कोसा।
इससे पूर्व सैकड़ो माले कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडा, बैनर लेकर गांधी चौक से जुलूस निकाला। माले कार्यकर्ताओं द्वारा रोको महंगाई-बांधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम का नारा लगाते जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, मो. चांद, प्रभात रंजन गुप्ता, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, मो. सदीक, राकी खान, मो. हुसैन, मो. परवेज आदि ने सभा को संबोधित करते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आरे हाथों लिया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महंगाई रोकने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार महंगाई रोकने में चारों नाल चित्त हो गई है। माले नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में डायन बनी महंगाई भाजपा के सत्तासीन होते ही भौजाई हो गई। उन्होंने कहा कि चुनावी चंदा लेने के उद्देश्य से कॉरपोरेट घराने एवं कंपनियों को अधिक मुनाफा दिलाने के लिए सरकार द्वारा जानबूझकर देश में महंगाई बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आमजनों का जीना दूभर हो गया है। लोग पेट काटकर दिनचर्या की वस्तु खरीदने को बाध्य हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को याद करते हुए डीजल- पेट्रोल- रसोई गैस समेत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों को वापस लें अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। अंत में सांकेतिक सड़क अवरूद्ध कर माले कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेवार प्रधानमंत्री का पूतला फूंककर विरोध जताया गया।

 385 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *