प्रधानमंत्री मोदी का 3 मई को चाईबासा में एनडीए उम्मीदवार गीता कोड़ा के पक्ष में सभा

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा की लोकसभा चुनाव में जीत को सुनिश्चित कराने के लिए 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित चुनावी सभा में शामिल होंगे।

पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा के कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात पीएम झारखंड की राजधानी रांची लौट जाएंगे। दूसरे दिन 4 मई को पलामू में उनकी सभा आयोजित की गई है।

चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था कर ली गई है। चप्पे -चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम स्थल को एसपीजी ने अपने कब्जे में कर लिया है। विधि व्यवस्था को लेकर 2 मई को कार्यक्रम स्थल में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन की एक बैठक हुई।

जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान सभी दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है। भाजपा पदाधिकारी के मुताबिक लगभग 50000 से अधिक जिलावासियों के शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके लिए सभा स्थल के सामने विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है।इसमें 50000 से अधिक कैपेसिटी का पंडाल बनकर तैयार है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन की ओर से परिचय पत्र जारी किया गया है।मुख्य गेट तरफ से पदाधिकारी ही पहुंचेंगे, जो सभा स्थल के ड्यूटी में तैनात होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दराज से आने वाले मतदाताओं के लिए अलग गेट का निर्माण किया गया है। सभास्थल पर 7 गेट का निर्माण प्रवेश द्वार के लिए बनाया गया है।इसके अलावा निकासी गेट का भी निर्माण अलग से किया गया है।

 64 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *