एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। खेती-किसानी एवं कम आय वाले दलित-गरीब गाँव-टोला को काटकर समस्तीपुर नगर निगम का गठन किया गया है। यहाँ नागरिक सुविधा मसलन नाला, सड़क, जलापूर्ति, सफाई, कूड़ा उठाव, कूड़ेदान, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी, बिजली आदि का घोर अभाव है। मुकम्मल सुविधा मिलने तक विस्तारित क्षेत्र का आगामी 10 साल तक टैक्स फ्री करे सरकार।
उक्त बातें 8 अक्टूबर को भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जयंत कुमार, मनीषा कुमारी, प्रो. उमेश कुमार, अनील चौधरी, अमलेंदू यादव आदि की टीम ने नगर निगम क्षेत्र में प्रचार जत्था द्वारा आयोजित विभिन्न चौक- चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए की।
नगर भ्रमण के क्रम में माले वक्ताओं ने कहा कि बाजार क्षेत्र से लेकर विस्तारित क्षेत्र तक में नाला, सड़क, सफाई, कूड़ा उठाव, जलापूर्ति, प्रकाश आदि की मूलभूत सुविधा नहीं है। फिर भी नगर निगम द्वारा मनमाना टैक्स वसूली बदस्तूर जारी है।
वक्ताओं ने कहा कि यह खेती- किसानी का क्षेत्र है। कम आय वाले दलित- गरीब का दर्जनों गांव, टोला को ननि में शामिल कर दिया गया है। इनके पास रोटी- कपड़ा- मकान तक का अभाव है। ऐसे में कैसे भारी- भड़कम टैक्स देंगे।
माले नेताओं ने नगरवासियों से 9 अक्टूबर को मालगोदाम चौक से 11 बजे से जुलूस निकालकर नगर निगम कार्यालय घेराव आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की है।
137 total views, 1 views today