ताजपुर लोकल कमिटी के सचिव चुने गये प्रभात रंजन गुप्ता

विकास की लड़ाई तेज करने के लिए माले की मजबूती जरूरी-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ताजपुर के विकास की लड़ाई तेज करने के मुद्दे को केंद्र कर 4 जनवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के नीमचौक के पास भाकपा माले का लोकल कमिटी का दूसरा सम्मेलन किया गया।

सम्मेलन की शुरूआत शहीद साथियों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के उपरांत शहीद वेदी पर पुष्पांजलि एवं महिला शिक्षा के क्रांतिदूत सावित्री बाई फुले एवं फातिमा शेख के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता मो. नेयाज, मो. जाबीर एवं रामदुलारी देवी की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने की। संचालन प्रभात रंजन गुप्ता ने की। बैठक में बतौर अतिथि जीतेंद्र सहनी, शंकर सिंह, मो. मसीउल हक आदि ने भाग लिया।

सम्मेलन में उद्धाटन भाषण देते हुए भाकपा माले (Bhakpa  Male) ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Secretary) Surendra Prasad Singh) ने कहा कि ताजपुर प्रखंड एवं नगर परिषद विकास की रौशनी से कोसों दूर हैं, जबकि भ्रष्टाचार में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने कहा कि यहाँ विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।

मनरेगा को लूट का अड्डा बना दिया गया है। कभी श्मशान तो कभी कब्रिस्तान, कभी थाना पर मिट्टी भराई तो कभी सड़क भराई के नाम पर मनरेगा में करोड़ों रूपये का लूट जारी है। इसके खिलाफ आगामी 20 जनवरी को मनरेगा कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर हल्की वर्षा में भी जलजमाव के शिकार अंग्रेज जमाने के बसा ताजपुर बाजार में नाले, सड़क बनाने, सड़कों की सफाई कराने, कूड़े का उठाव करने, गली, मुहल्लों एवं पोल पर वेपर लाईट लगाने, सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराकर दलित- गरीब भूमिहीनों में वितरण करने को लेकर संघर्ष तेज करने का घोषणा किया गया।

बैठक के अंत में सात सदस्यीय नीमचौक ताजपुर लोकल कमिटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न किया गया। जिसमें प्रभात रंजन गुप्ता लोकल कमिटी के सचिव चुने गये। इसके अलावा मो. नेयाज, राबिया खातुन, मो. ईस्तेयाक खान, मो. नौशाद खान, रामदुलारी देवी, मो. जाबीर कमिटी सदस्य चुने गये।

 196 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *