बिहार दिवस पर वैशाली जिले में निकली प्रभात फेरी

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को वैशाली जिला के हद में तमाम विद्यालयों के पोषक क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान जिला मुख्यालय में डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रुप से गुब्बारा छोड़कर बिहार दिवस का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा तथा एसपी मनीष ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय परिसर से बच्चों को प्रभात फेरी के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर गगनभेदी नारों के साथ हाजीपुर नगर के विभिन्न सड़कों पर रैली निकाली गयी। हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में डीएम मीणा ने विकास मेला का शुभारंभ किया जिसमें विभिन्न विभागों के 30 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए थे।

इस अवसर पर वैशाली समाहरणालय सभागार में स्कूली बच्चों के बीच पेन्टिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। मौके पर खेल सहित विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से वैशाली जिले का नाम रौशन करनेवाले एक दर्जन बच्चों तथा गणमान्य जनों को सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर के कौनहारा घाट की पल्लवी कुमारी ने वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबॉल गुवाहाटी, असम में दलीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। जिन्हें 29 अगस्त’ 2022 को राज्य खेल सम्मान (राष्ट्रीय श्रेणी) से अलंकृत किया था। बिहार दिवस पर उन्हें सम्मानित किया गया।

इसी तरह दिव्यांग बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में थाईलैंड में गोल्ड मेडल विजेता दिग्घी कला लालपोखर निवासी ऋतिक आनंद को सम्मानित किया गया। वर्ष 2004 में राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने एवं विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए पुरस्कृत एसडीओ रोड की अंशा को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त देसरी थाने के गाजीपुर निवासी अभय कुमार, दिव्या झा, प्रिया सिंह, वंदना कुमारी, ज्योति, मुस्कान, कविता, रुपाली, रवि कुमार को भी सम्मानित किया गया।

बिहार दिवस पर बिदुपुर प्रखंड के हद में चेचर संग्रहालय में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे बच्चों ने अवलोकन किया। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में मध्य विद्यालय सुलतान के बच्चों ने भी प्रभात फेरी निकाली।

महनार प्रखंड के मध्य विद्यालय महनार बालक के छात्रों ने भी प्रभात फेरी निकाली। वैशाली महिला महाविद्यालय के प्राचार्य एवं व्याख्याता ने संयुक्त रुप से बिहार दिवस का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *