“जेबीएन का पावर – वूमेन हो एम्पॉवर”

गोरेगांव की महिला चेप्टर ने पीएम के प्रोजेक्ट में जोड़ा एक और अध्याय

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में महिला सशक्तिकरण के अध्याय को आगे बढ़ते हुए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) गोरेगांव चेप्टर की महिला विंग ने चरितार्थ कर दिया है।

इसके तहत “जेबीएन का पावर – वूमेन हो एम्पॉवर” नमक कार्यक्रम का भव्य आयोजन मुंबई के चर्चगेट स्थित आईएमसी में आयोजित किया गया। गोरेगांव चेप्टर की चेयर पर्सन रिंकू जैन द्वारा युक्ता स्टूडियो के बैनर तले प्रायोजित इस कार्यक्रम में पूरी मुंबई से जीतो की 9 महिला चेप्टर की करीब 150 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि जैन व्यवसायियों, उद्योगपतियों, ज्ञान कार्यकर्ताओं और पेशेवरों का जीतो नमक संगठन है। जो कि मौजूदा समय में पुरे विश्व में फैला हुआ है। जीतो की महिलाओं द्वारा फैशन के चकाचौंध पर विशेष चर्चा ‘जायका प्रतियोगिता, अनुभव साझा, हुनर के लिए उम्र आड़े नही आती है, आदि।

जोश और जज्बा के साथ जीत हासिल की जा सकती है, आदि विषयों पर प्रोफेशनल की राय साझा किया गया। इस अवसर पर जीतो के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठरी, चीफ सेक्रेटरी डॉ. विनय जैन, जेबीएन मुंबई जोन की कन्वेनर नूपुर भंसाली, तरुण सोनी और रंजना मेहता आदि मौजूद थे।

 168 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *