कालिदास रंगालय में मरणोपरांत नाटक का मंचन

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के कालिदास रंगालय में 29 अगस्त को कालाकुंज नाट्य महोत्सव के तहत रंग गुरुकूल की नवीनतम प्रस्तुत मरणोपरांत नाटक का मंचन किया गया। उक्त जानकारी कलाकार साझा संघ के सचिव एवं चर्चित रंगकर्मी मनीष महिवाल ने दी।

महीवाल ने बताया कि सुरेन्द्र वर्मा द्वारा रचित मरणोपरांत नाटक में कुछ ऐसी बातों का एहसास कराया गया जो हम जीवन में बोल नहीं पाते और ना कर पाते हैं। महीवाल ने बताया कि उक्त नाटक शुरू होता है दुर्घटना में एक महिला की आकस्मिक मौत से।

शुरू में ये नाटक दो ऐसे व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमता है जो एक युवती के मरने के बाद पहली बार मिल रहे हैं। एक व्यक्ति, मृतक युवती का पति है तो दूसरा प्रेमी। पति को युवती मौत के बाद उसके पर्स में मिली एक निशानी से प्रेमी के बारे में पता चलता है। वह उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाता है।

महीवाल के अनुसार नाटक मरनोपरांत में एक पति और एक प्रेमी के द्वंद्व को संवादों के माध्यम से दर्शाया गया है। पूरे नाटक में स्थितियों-परिस्थितियों का तालमेल ऐसा बन पड़ता है कि दोनों पुरूषों के मन में उस युवती की याद से जुड़े हर रंग ताजा हो जाते हैं।

पति को स्वीकार करना पड़ता है कि उसकी पत्नी उससे खुश नहीं थी। जिसका एहसास वो पहले भी कर चुका है, लेकिन उसके प्रेमी से मिलने के बाद यह बात पुख्ता हो जाती है। अंत में दोनों का अंतरद्वंद्व उन्हें झकझोरता है।

प्रस्तुत नाटक के मंच पर पहला व्यक्ति का किरदार राजवीर गुंजन कुमार, दूसरा व्यक्ति का किरदार विष्णु देव कुमार, प्रेमिका के किरदार में सोनम के अलावा वॉइस ओवर अमरीन, होटल मालिक सौरभ सिंह, होटल मैनेजर अविराज कपूर, वेटर विक्की दांगी ने अपनी भूमिका से नाटक को जीवंत बना दिया।

इसके अलावा उक्त नाटक में सेक्सोफ़ोन प्लेयर आशीष दीक्षित, होटल में कस्टमर मुस्कान, अनामिका, सुप्रीया, मुकेश और मणिकांत, बैक स्टेज​​​​ लेखक सुरेंद्र वर्मा, म्यूजिक रवि कुमार, प्रोडक्शन हेड सुप्रीया लक्ष्मी, प्रोडक्शन असिस्टेंट अनामिका, मेकअप मनोज मयंक तथा अंजू सिंह, लाइट राजीव रॉय, सेट डिज़ाइन आदर्श वैभव और विनय, मीडिया अनामिका, फोटोग्राफी राज नीरज राज, असिस्टेंट डायरेक्ट अविराज कपूर, डिज़ाइन एंड डायरेक्शन राजवीर गुंजन हैं।

 97 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *