कामता के पोस्टमास्टर के सेवानिवृत्त होने पर डाक कर्मचारियों ने दी विदाई

रिटायर्ड के बाद पेंशन सुविधा नहीं होने का डाक कर्मचारियों का छलका दर्द

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता स्थित डाकघर में बीते 6 जनवरी को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कामता के पोस्टमास्टर पद पर कार्यरत ग्यासुद्दीन खान की सेवानिवृत्ति होने पर उप डाकघर कार्यालय चंदवा में विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

उप डाकघर कार्यालय और कामता पोस्ट ऑफिस में आयोजित विदाई समारोह में पोस्टमास्टर ग्यासुद्दीन खान को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की जमकर सराहना की।

चंदवा के डांक अधीक्षक महेन्द्र प्रसाद ने उनके कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि इन्होंने स्वच्छ छवि, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के कारण विभाग के साथ साथ समाज में अपनी अलग पहचान बनाई। चंदवा के पोस्टमास्टर विजय प्रसाद ने कहा कि ग्यासुद्दीन अपनी सेवाकाल के 34 वर्षो में काफी बेहतर कर्य किया। अपने अच्छे सेवा के कारण हजारों रहिवासियों के चेहरों पर मुस्कराहट दी है।

विदाई के दौरान गयासुद्दीन बहुत ही भावुक दिखे। इस अवसर पर डाक विभाग को जीवन के 34 वर्ष देने पर भी पेंशन नहीं होने से विभागीय कर्मीयों में सरकार और विभाग के प्रति नाराजगी देखी गई।

इस दौरान कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, नित्यानंद सिंह, रघुनाथ सिंह, मुकेश प्रसाद, सरवर खान, प्रकाश उरांव, गंगा तुरी, मनोज यादव, रमेशर सिंह, सरफराज खान, इरफान खान, सिमरन सिंह, रिया अरचना, रानी तिर्की, सावित्री कुमारी, जय प्रकाश, सुभाष गंझु, सुमन पासवान, अनिकेत कुमार सिंह, रोहित उरांव, सौरभ कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, सुरेश बैग, संतोष उरांव, अलका रानी, वर्षा कुमारी व् अन्य मौजूद थे।

 70 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *