गरीब महिला ने अपने खर्च से कराया पुलिया निर्माण

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर पूर्वी पंचायत में गरीब महिला ने अपने खर्च से पुलिया का निर्माण कराया। महिला के इस अदम्य साहस की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार गरीब महिला पूनम देवी (Punam devi) ने अपने निजी खर्च से होसिर पूर्वी पंचायत के जीरो प्वाइंट स्थित केवट टोला में आम रहिवासियों के लिए पुलिया का निर्माण कराने का काम किया। इस निर्माण कार्य के पीछे का मुख्य कारण सरकारी तंत्र से हार कर गरीब महिला पूनम देवी ने अपने निजी खर्च से महिला दिवस के मौके पर रहिवासियों के आवागमन की समस्या को देखते हुए 8 मार्च को पुलिया निर्माण का शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जो समाज के लिए एक उदाहरण है। इस काम में पूनम देवी के पुत्र बैजू केवट एवं सुगवा देवी ने सहयोग किया।
बताया जाता है कि जीरो पॉइंट केवट टोला मोहल्ले की स्थिति नाला टूट जाने के कारण काफी दयनीय हो गया था। रहिवासी गंदे पानी में आने जाने के लिए मजबूर थे। पुलिया निर्माण कराने को लेकर कई वर्षों से पंचायत प्रतिनिधियों के दरवाजों का दर्जनों बार चक्कर लगा चुकी थी, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं था। मिसाल कायम करते हुए गरीब महिला ने निर्माण कार्य शुरू करवाया और वर्षों से बनी हुई समस्या से रहिवासियों को मुक्ति दिलाई।

 307 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *