प्रथम चरण चुनाव को ले मतपेटी लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी

बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान कर्मी

मतदान कर्मियों के रवानगी तक डटे रहे उपायुक्त, डीडीसी व अन्य वरीय पदाधिकारी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 14 मई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड में (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए) मतदान डाले जाएंगे।

इसको लेकर निर्वाचन क्षेत्र के कुल 726 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों के बीच सेक्टर तीन स्थित बोकारो इस्पात सीनीयर सेकेंडरी विद्यालय परिसर में बने डिस्पैच सेंटर (Dispatch Center) से मतपेटी/मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया।

मतपेटी एवं मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदानकर्मी अपने – अपने दल के साथ 13 मई को गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। सभी मतदान कर्मी बनाएं गए कलस्टर पर आवासन करेंगे। इसके बाद 14 मई की तड़के संबंधित मतदान केंद्रों पर रवाना होंगे।

जानकारी के अनुसार मतपेटी एवं चुनाव सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में 13 मई की सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी जवान आदि पहुंचने लगे थे। कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्र वार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर मतपेटी तथा चुनाव सामग्री प्राप्त किया।

इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मी को बड़े एवं छोटे वाहनों से कलस्टर तथा मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।

बताया जाता है कि मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावात आदि डटे रहें। अपनी देख – रेख में सभी मतदान कर्मियों को कलस्टर एवं मतदान केंद्र के लिए रवाना किया।

इसके अलावा विभिन्न पंडालों के लिए बनाएं गए पंडालो में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला भूमि उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, विभिन्न कोषांगों के प्रभारी संजीव कुमार, श्रीप्रकाश कुमार, मनीषा वत्स, बीडीओ चास मिथिलेश कुमार, आदि।

पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया, गोमियां बीडीओ कपील कुमार, चंदनकियारी बीडीओ अजय वर्मा, जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार, बेरमो सीओ मनोज कुमार आदि भी अपने दायित्वों के निष्पादन में कार्य समाप्ति तक डटे रहें।

ज्ञात हो कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से कुल 726 मतदान दलों को विभिन्न कलस्टर/मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। जिसमें गोमिया प्रखंड के 462 मतदान केंद्रों के लिए एवं पेटरवार प्रखंड के लिए 264 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को भी प्रखंड स्तरीय कलस्टर भेजा गया। जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा।

कलस्टर में आवासन करने वाले मतदान कर्मियों को 14 मई को तड़के संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। प्रथम चरण में होने वाले गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में कुल 32 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये है। इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधाओं के साथ अतिरिक्त सुविधा रहेगी।

इनमें गोमियां प्रखंड में 24 एवं पेटरवार प्रखंड में 8 आदर्श मतदान केंद्र हैं।जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में कुल 393 भवनों में 726 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें गोमिया प्रखंड के 181 भवनों में 462 मतदान केंद्र एवं पेटरवार प्रखंड के 212 भवनों में 264 मतदान केंद्र बनाया गया है।

वहीं, कुल 29 कलस्टर केंद्र बनवाया गया है। जिसमें गोमिया प्रखंड में 19 एवं पेटरवार प्रखंड में 10 कलस्टर शामिल है। प्रथम चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में 307 अति संवेदनशील, 311 संवेदनशील एवं 108 सामान्य मतदान केंद्र घोषित है।

सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। प्रथम चरण के तहत गोमियां एवं पेटरवार प्रखंड में होने वाले निर्वाचन में कुल 2 लाख 72 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरूष मतदाओं की संख्या कुल 1,41,796 एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 1,30,506 है।

 439 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *