पुलिसकर्मी न करें साधनविहीन, ना समझ जनता को परेशान-फौजी

एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) में लागू लॉक डाउन के दौरान कई जगहों पर पुलिस कर्मियों द्वारा आये दिन जरुरतमंदो के साथ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से क्षुब्ध मजदूर नेता रामेश्वर सिंह (Labour leader Rameshwar singh) फौजी ने पुलिस कर्मियों से बर्बरता नहीं करने की अपील की है।
फौजी ने पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि साधनविहीन, सुविधाविहीन राज्य की अधिसंख्य जनता को लॉक डाउन का पालन करने से संबंधित जानकारी भी नहीं है। यही कारण है कि इस दौरान उन्हें कुछेक पुलिस वालोवालों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है। उन्होंने ऐसे पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि लॉक डाउन के दौरान वे मानवता की मिशाल पेश करें।
फौजी ने कहा कि ई-पास के नाम पर पुलिस द्वारा गरीब असहाय जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि राज्य की 43.3 प्रतिशत जनता गरीबी रेखा से नीचे है। जिसमें 39.1 प्रतिशत लोग बीपीएल परिवार से हैं। जिनके पास एंड्रायड फोन के साथ-साथ शिक्षा का भी अभाव है। जिसके कारण वे ई-पास नहीं बना पाते हैं। जबकि कोरोना काल में इससे बचाव को लेकर राज्य के अधिकांश जनता खुद को अपने घरों में कैद कर लिया है। उन्होंने कहा कि भूलवश अथवा नासमझी की वजह से यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसके साथ बर्बरता करना अथवा अवैध उगाही करना उचित नहीं है। फौजी ने पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी आप ही के परिवार के सदस्य हैं। उनका इतना हीं जुर्म है कि वे गरीब हैं। फौजी ने वर्तमान व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जब चुना हीं था उसे कत्ल का हुनर देखकर, तो क्यूं मायूस होते हो लाशों का शहर देखकर”।

 332 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *