पुलिस ने जारी की एक करोड़ के इनामी व् 12 हार्डकोर नक्सलियों की तस्वीर

एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। झारखंड पुलिस (Jharkhand police) ने 10 दिसंबर को राज्य में सक्रिय कुल बारह वांछित हार्डकोर उग्रवादियों की तस्वीर तथा उनपर घोषित ईनाम सहित उनकी सूची जारी की है। जिसमे सभी हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार एवं उनके ओर से अर्जित संपत्ति की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सूची में भाकपा माओवादी के गिरिडीह जिला के मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सुनिर्मल जी उर्फ सागर पर एक करोड़ का इनाम, पश्चिम बंगाल के प्रशांत बोस उर्फ किसन दा उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा पर 1 करोड़ रुपए है। वहीं गिरिडीह के अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मॉझी उर्फ पतिराम मरांडी उर्फ रमेश पर एक करोड़ रूपये, पश्चिम बंगाल के असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित है। गिरिडीह के चमन उर्फ लम्बु उर्फ करमचन्द हाँसदा पर 25 लाख रुपये, बोकारो के लालचन्द हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा पर 25 लाख रुपये का इनाम है।
जबकि धनबाद के मोछू उर्फ मेहनत उर्फ विभीषण उर्फ कुम्बा मुर्मू पर 25 लाख रुपये, गिरिडीह के अजय उर्फ अजय महतो उर्फ टाईगर उर्फ बासुदेव पर 25 लाख रुपये है। रांची जिला के हद में तमाड़ के अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुका मुंडा पर 15 लाख रूपये, रांची के बुंडू के सुरेश सिंह मुंडा पर 15 लाख रूपये है। खूंटी के जीवन कण्डुलना उर्फ पतरस कण्डुलना पर 10 लाख रूपये और सरायकेला-खरसावां के महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक पर 10 लाख रूपये का ईनाम शामिल हैं।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा कहा गया है कि इनके और इनकी संम्पति के बारे में किसी तरह की सूचना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को अथवा पुलिस उप-महानिरीक्षक को मोबाइल क्रमांक-9431706118 पर, पुलिस उप-महानिरीक्षक कोल्हान को मोबाइल क्रमांक-9431706135 पर, वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर को मोबाइल क्रमांक-9431706480 पर, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मोबाइल क्रमांक-9431706136 पर, पुलिस अधीक्षक खूंटी को मोबाइल क्रमांक-9431706116 पर, पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां को मोबाइल क्रमांक-9431706529 तथा पुलिस अधीक्षक चाईबासा को मोबाइल क्रमांक-9431706451 पर सूचित करने की अपील किया गया है। सूचना देने वाले को उग्रवादियों के नाम के सामने अंकित राशि से पुरस्कृत किया जायगा तथा उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जायगी।

 345 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *