अस्पताल से अपहृत नवजात बच्ची को पुलिस ने किया बरामद

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में गोरौल थाना क्षेत्र के कटहरा ओपी स्थित खाजेकलां रेफरल अस्पताल से बीते 13 फरवरी को एक नवजात बच्ची का अपहरण किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई कर अपहृत नवजात बच्ची को मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से बरामद करने में सफलता पायी है।

बताया जाता है कि वैशाली जिले के सीमांकन पर स्थित हरलोचपुर थाने के अनिल कुमार पासवान की पत्नी सुमन कुमारी ने उक्त रेफरल सरकारी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। घटना के दिन जब वे दोनो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे थे, इसी बीच अस्पताल का गार्ड रंजीत कुमार ने सुमन कुमारी की गोद से बच्ची को छीन कर किसी अज्ञात आदमी को दे दिया।

उक्त व्यक्ति बच्ची को लेकर वहां से भाग गया। इस घटना की सूचना पीड़ित अनिल ने कटहरा ओपी के थाना प्रभारी को दिया। पुलिस ने नवजात बच्ची के अपहरण को लेकर थाना में कांड क्रमांक-53/24 दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने इस कांड में नामजद अभियुक्त रेफरल अस्पताल के गार्ड रंजीत कुमार जो खाजे चांद छपरा रहिवासी को गिरफ्तार कर बच्ची की खोज में ओपी प्रभारी जयप्रकाश अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ लग गए।

अभियुक्त नी नशादेही पर अपहृत नवजात बच्ची को ग्राम देहली थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर से बरामद करने में सफलता पायी। पुलिस ने नवजात बच्ची को उसकी मां और पिता को सौंप दिया। इस कांड में आरोपी रेफरल अस्पताल के गार्ड रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। नन्ही बच्ची की बारामदगी में कटहरा ओपी पुलिस ने तत्परता के साथ कार्यवाही की, जिसकी आसपास के क्षेत्र में चर्चा हो रही है। साथ हीं रहिवासी पुलिस पदाधिकारी के कार्य की सराहना कर रहे हैं।

 198 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *