कानून व्यवस्था के लिए जरूरी है पुलिस -पब्लिक मीटिंग

आदर्श आचार संहिता का उलंघन बर्दाश्त नहीं – केदारी पवार

मुश्ताक खान/मुंबई। लोकतंत्र के महापर्व के मद्देनजर आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी केदारी कृष्ण पवार ने मुहल्ला कमेटी और पुलिस मित्रों के बीच लगातार बैठकें कर रहें हैं। ताकि इस पुलिस स्टेशन की हद में आगामी लोकसभा चुनाव व मतदान के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे।

इसे लेकर आरसीएफ पुलिस के सभी अधिकारी और उनके मातहत भी सक्रिय भूमिका में हैं। आदर्श आचार संहिता के लगने के बाद से इस परिसर के सभी नगरों और रहिवासी क्षेत्रों में पुलिस और पब्लिक के बीच मीटिंग का दौर चल रहा है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मुंबई पुलिस जोन 6 के डीसीपी हेमराज सिंग राजपूत के निर्देश पर ट्राम्बे डिवीजन के एसीपी सुहास हेमाडे के मार्गदर्शन आरसीएफ पुलिस स्टेशन की ओर से करीब 200 से अधिक जवानों के साथ क्षेत्र में जोरदार रोड मार्च किया था। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अमन -शांति और कानून व्यवस्था को बनाये रखना है।

आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी केदारी पवार ने बुधवार को भारत नगर के जे प्लॉट म्हाडा कॉलोनी और गुरुवार म्हाडा कॉलोनी के न्यू सवेरा, बिल्डिंग नंबर 03 वाशीनाका में पुलिस -पब्लिक के बीच बैठक की। इस बैठक में स्थानीय महिला पुरुषों के अलावा युवा पीढ़ी को भी बुलाया जाता है।

ताकि उनकी समस्याओं को सुना जा सके। पुलिस की इन बैठकों में आम नागरिकों की समस्याएं, उनके क्षेत्र की भौगोलिक और एतिहासिक बातों की भी जानकारी ली जाती है। बैठकों में नागरिकों यह भी सन्देश दिया जाता है कि अगर कोई गुप्त बात बताना चाहता हो तो उसके लिए पुलिस स्टेशन का दरवाजा खुला है। यहां कभी भी क्षेत्र के लोग मिल कर अपनी बातों को रख रख सकते हैं, ऐसे में अगर किसी को किसी से डर या भय हो तो पुलिस स्टेशन के ड्राप बॉक्स में गुमनाम पत्र छोड़ सकता है।

वरिष्ठ अधिकारी ने ने वडा किया की किसी का नाम जाहिर नहीं होगा। केदारी पवार ने भारत नगर के जे प्लॉट की मीटिंग में मादक पदार्थों के तस्करों सहित उसके सेवन करने वालों को चेतावनी दी है। उनहोंने कहा है कि नशाखोरों के खिलाफ हमारा अभियान चल रहा है।

उन्होंने नशा करने वाले युवा पीढ़ी के छात्रों को नशा न करने की नसीहत भी दी। इस बैठक में नागरिकों के आलावा पुलिस टीम से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी पवार, पीआई रंजीत जाधव (क्राइम), पीआई महेंद्र शिंदे, पीएसआई करचे (एटीसी स्टाफ), पीएसआई शत्रुघ्न पाटील (गुंडा स्टाफ), मिल स्पेशल कारंडे, हिवरे आदि बैठक में मौजूद थे।

Tegs: #Police-public-meeting-is-necessary-for-law-and-order

 61 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *