पुलिस बल पर शराब माफिया समर्थको ने हमला कर आठ पुलिस कर्मियो को किया घायल

घायलों में बेलसर ओपी प्रभारी शामिल, मुख्य आरोपी हिरासत में

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में पटेढ़ी बेलसर ओपी थाना के करनेजी गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने एवं बेचने तथा शराब पार्टी की सूचना के बाद 19 नवंबर की संध्या छापामारी करने गई पुलिस टीम (Police Teem) पर शराब माफिया तथा उसके समर्थकों ने अचानक हमला कर दिया।

शराब कारोबारी दिलीप सिंह  (Dileep Singh) व् उसके समर्थकों के हमले से बेलसर ओपी प्रभारी समेत आठ पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायल पुलिस कर्मियों का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर अवैद्ध शराब कारोबारी दिलीप सिंह समेत दर्जनों पियक्कड़ो को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के बाद वैशाली के आरक्षी अधीक्षक मनीष के निर्देश पर एसडीपीओ राघव दयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।

साथ हीं 19 नवंबर की देर रात्रि छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में चार थाने की पुलिस शामिल थे। खास यह कि पुलिस सक्रियता के बाद भी शराबी एवं शराब तस्करो के हौसले कम नहीं हो रहे है। यहां पड़ोस के राज्य से शराब का धंधा फल फूल रहा है।

स्थानीय रहिवासियों के अनुसार यहां पुलिस की टीम पर करनेजी गांव में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। पुलिस पर ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। बेलसर ओपी अध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि इस घटना में कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गये। कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

घायलों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस से घिरते देख अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज के स्वजन शराब लेकर घर छोड़कर भाग गए। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

अभियुक्त घर छोड़कर फरार हो गए है। अभी तक अफसर सहित आठ हुए जख्मी धंधेबाजों को गिरफ्त में लेने के दौरान। अभी तक विभिन्न थानों के आठ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

 476 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *