पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया उदभेदन

नकली करेंसी नोट सहित आठ धंधेबाज गिरफ्तार

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला के हद में सराय थाने क्षेत्र के पुरानी बाजार में 29 अप्रैल को पुलिस ने नकली करेंसी नोट बनाने वाले धंधेबाज गिरोह का उदभेदन किया है। पुलिस ने नकली करेंसी के साथ आठ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली नोट का यह कारोबार एक किराये के मकान में संचालित हो रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली करेंसी नोट के साथ आठ धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाजों में शेखपुरा निवासी सुरज कुमार, पटना निवासी प्रदीप कुमार, रवि रंजन एवं राजीव कुमार बताये जा रहे है। जबकि मकान मालिक सरसई निवासी हेमचंद्र दास, कन्हौली (महुआ) निवासी नुर आलम तथा कजरी बुजुर्ग जंदाहा निवासी ममलेश राय बताये जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी गोपाल मित्तल ने पुलिस को बताया कि रजिस्ट्री करने के लिए राजीव मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा बुलाया गया था, लेकिन रुपये के लेन देन को लेकर हुये विवाद के बाद गोपाल मित्तल ने घटना की शिकायत पुलिस से की।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल नंबर के उक्त लोकेशन पर पुरानी बाजार सराय दुर्गा मंदिर के पीछे एक किराये के मकान में छापेमारी कर दो बैग नकली करेंसी नोट की गड्डी बरामद की। बरामद नोट के उपर नीचे एक असली नोट और उसके बीच में सादा कागज के साथ आठ लोगों को पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने नोट गिनती करनेवाली एक मशीन भी बरामद किया।

इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष कुमार गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि आसनसोल के गोपाल मित्तल नामक व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई कर दो बैग नकली करेंसी नोट के साथ आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पुछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार छापामारी में नोट गिनने की एक मशीन भी बरामद किया गया है।

 189 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *