अंगवाली की बंद कोलियरी में पुलिस व् सीसीएल की संयुक्त छापेमारी

जब्त किये गये साईकिल व कोयला थाने ले गई पुलिस
छापेमारी में सीसीएल की सुरक्षा विभाग,सीआईएसएफ एवं पेटरवार पुलिस शामिल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के हद में बंद पड़ी अंगवाली कोलियरी में लंबे समय से चल रहे अवैध कोयला उत्खनन को रोकने के उद्देश्य से महाप्रबंधक ढोरी एमके अग्रवाल के निर्देश पर 10 जून को क्षेत्रीय सुरक्षा टीम, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षाबल अपराध शाखा एवं पेटरवार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान को अंजाम दिया गया।
बताते हैं कि टीम के खदान क्षेत्र में आ धमकने की खबर से अवैध उत्खनन में लिप्त लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे, परन्तु भागने के दौरान जहां तहां कोयला लदी साईकिलों को छोड़ दिया। छापेमार टीम ने बंद कोलियरी के पूरे पहाड़ी इलाके को छान मारा। टीम वहां एक दर्जन से अधिक खतरनाक सुरंगों को देखकर आश्चर्यचकित हुए कि इस तरह खतरा मोल लेकर एवं जान जोखिम में डालकर इन सुरंगों से कोयला निकासी कैसे की जाती है। यहां कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसे खतरनाक सुरंगों को बंद किये जाने की बात टीम ने कही। जब्त किये गए आठ साईकिल एवं लगभग 30 टन कोयले को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। जिसे वाहन द्वारा पेटरवार थाना ले जाया गया। सीसीएल की सुरक्षा टीम में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, सुरक्षाकर्मी जगरनाथ साव, निन्दर सिंह, अशोक मिश्रा, जितेंद्र रजक, रॉकी कुमार, मानिक दिगार, एनावज वारिस, सीआईएसएफ के निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, अपराध विभाग के ददन सिंह, कमल गुल, आर शेखर, एसएस भारती, पेटरवार थाना के अवर निरीक्षक वीएके मुर्मू एवं सशस्त्र जवान शामिल थे।

 240 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *