पीएम ने किया बिहार के 49 सहित 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

सोनपुर स्टेशन पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 49 प्रमुख रेलवे स्टेशनों सहित देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया।

इसे लेकर सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे स्टेशन परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम को देखने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी सहित भाजपा विधायक, पूर्व विधायक एवं सोनपुर के आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।

इस अवसर पर स्टेशन परिसर में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित जनों ने भी पीएम मोदी के अभिभाषण को ध्यान से सुना।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। देश के स्टेशन आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किए जा रहे हैं। अब शहरों की सारी सुविधा स्टेशनों पर उपलब्ध हो ऐसी परिकल्पना के आधार पर भारतीय रेल अपनी योजनाओं को मूर्त रूप दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेशनों के विकास पर 25 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस लाभ को देश के सभी राज्य समान रूप से प्राप्त करेंगे।

इससे पूर्व सोनपुर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सारण के सांसद व् पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 125 करोड़ रहिवासियों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराई गई। सहकारिता के क्षेत्र में भी कार्य किए गए हैं।

सड़कों का जाल बिछाया गया है। सारण जिले में 26 हजार करोड़ रूपये का काम चल रहा है। एक महीने में यहां के 5 हजार रहिवासियों को पाईप लाईन के माध्यम से गैस कनेक्शन सारण जिले में उपलब्ध कराई गई है। एक साल में तीन लाख पचास हजार रहिवासियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली 24 घंटा उपलब्ध रहता है। उन्होंने कहा कि इतना विकास का कार्य होने के बावजूद कुछ लोग सिर्फ विरोध के नाम पर प्रधानमंत्री को हटाएंगे यह योजना लेकर चल रहे हैं।

रेल को सजाने और संवारने के साथ यात्रियों की सुरक्षा पर भी ध्यान हो-विधायक

स्टेशन पुनर्विकास शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय आरजेडी विधायक रामानुज प्रसाद ने रेल को सजाने और संवारने के साथ-साथ सुरक्षित यात्रा पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि वीडियो क्लिप के माध्यम से जो दिखाया जा रहा है उसे जमीन पर भी उतारा जाए। कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों को भी चालू की जाए।

पूर्व विधायक एवं भाजपा अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि एक साथ आजादी के बाद पहली बार रेलवे में इस तरह का कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे के उत्थान का काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है।

विधायक जनक सिंह ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। कार्यक्रम को भाजपा सारण जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।स्वागत भाषण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार राम ने किया।

इस मौके पर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, विनोद सिंह सम्राट, पूर्व मुखिया दीपक शर्मा, लालबाबू कुशवाहा, शंभू शरण सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण सिंह, तृप्ति सिंह, महेंद्र सिंह, अनामिका सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए मौजूद थे।

ज्ञात हो कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हर स्टेशन का विकास शहर के सिटी सेंटर के रूप में होगा। हर स्टेशन में रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन और फूड कोर्ट होंगे।चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार होंगे। इसके साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग, लिफ्ट एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं भी होगी।

 80 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *