डीलर के यहाँ फिर निकला बोरा में कंकड़-पत्थर मिश्रित गेहूं

जांच कर कारबाई करे एमओ-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। लॉकडाउन (Lockdown) अवधि का प्रति यूनिट 10 किलो नि:शुल्क राशन लेने आये समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के गौसपुर सरसौना पंचायत के गरीब उपभोक्ता बीते दिनों उस समय हक्का- बक्का रह गये जब गेहूं के बोरा खोलने पर गेहूं के साथ बड़े-बड़े कंकड़-पत्थर बोरे से निकलने लगा।
जानकारी के अनुसार उपभोक्ता द्वारा उक्त कंकरयुक्त गेहूं लेने से मना करने पर डीलर इसे किनारे करने की कोशिश करने लगे। इसी बीच किसी ने मिलावटी गेहूं का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ऐसे मामले ताजपुर प्रखंड के कई डीलर के यहाँ सामने आने की बात बताई जा रही है। इस बार का गेहूं एवं चावल अधिकांश डीलर के यहाँ औसत से अधिक खराब निकलने की बात भी उपभोक्ता द्वारा बताई जा रही है।
भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस बावत कहा कि पिछले महीने भी ऐसे मामले सामने आये थे। उपभोक्ताओं के साथ डीलर द्वारा भी इसका विरोध किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उल्टे अपने उपर ही कार्रवाई के डर से डीलर अब मुंह खोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्व में शिकायत करने पर कई डीलर प्रशासनिक आमले की कार्रवाई झेल चुके हैं। एमओ, ठेकेदार एवं गोदाम इंचार्ज आदि द्वारा तब आगे से सुधार की बात बताने के बाबजूद भी एमओ ने कार्रवाई करने से पल्ला झाड़ लिया था। पुनः ऐसे मामले सामने आने पर माले नेता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एमओ से मामले की जांच कर दोषियों को चिन्हित करते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई करने, खाने योग्य गेहूं- चावल देने समेत सही वजन देने की मांग की है।

 423 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *