मुहर्रम भाईचारा से मनाने को लेकर नोवामुंडी थाना में शांति समिति की बैठक

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर के निर्देश पर मुहर्रम, रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 5 अगस्त को नोवामुंडी थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक किया गया। थाना प्रभारी अंकिता सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने कहा कि नोवामुंडी क्षेत्र में मोहर्रम पर्व आपसी सौहार्द एवं एकता पूर्वक मनाई जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन सामाजिक स्तर से लोगों को सहयोग प्रदान करेगी। सड़कों पर दौड़ने वाली चार पहिया वाहनों पर समयानुसार अंकुश लगाया जाएगा।

इस अवसर पर मस्जिद कमिटी के सदर मोहम्मद याकूब ने कहा कि मुहर्रम पर्व के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा शहर में किसी भी प्रकार का शोभा यात्रा नहीं निकाला जाता है। सबों ने शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ एक-दूसरे के सभी कार्यों में पूरा सहयोग कर मोहर्रम मनाने का संकल्प लिया।

नोवामुंडी थाना प्रभारी सिंह ने रहिवासियों में भारत का अमृत महोत्सव की भावना को जागृत करते हुए आगामी 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा झंडा लगाने का सुझाव दिया। साथ ही उपस्थित तमाम गणमान्य जनों ने अपने-अपने घर में तिरंगा लगाने के लिये जागरुक करने का फैसला लिया।

बैठक में नोवामुंडी इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनोजित विश्वास, मालती लागुरी, मोहम्मद याकूब, अख्तर खान, इजरार राही, बापी मन्ना, कुतुबुद्दीन खान, अनवर खान सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 274 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *