पीसीसी टीम ने क्रशर, साइडिंग का निरीक्षण कर की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। परियोजना सलाहकार समिति (पीसीसी) टीम ने 25 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना क्षेत्र में स्थित रेलवे साइडिंग, क्रशर तथा खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात टीम द्वारा सुरक्षा संबंधी किए जाने वाले उपायों तथा कामगारों द्वारा दिए गए मंतव्यों को लेकर बैठक की।

जानकारी के अनुसार पीसीसी टीम सर्वप्रथम जारंगडीह परियोजना के रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा संबंधी उपाय तथा मशीनों के रखरखाव के अलावा आवश्यक सामग्री की जानकारी ली।

यहां से टीम क्रशर पहुंची, जहां निरीक्षण के पश्चात परिसर में डीजीएमएस के निर्देश के आलोक में केबिन प्लेट तथा गार्ड लगाए जाने की सराहना करते हुए इसके लिए फोरमैन मो. सनाउल्लाह को साधुवाद दिया। साथ ही आपसी तालमेल बनाए रखने को लेकर समन्वय गोष्ठी कर वहां कार्यरत श्रमिकों के मंतव्य से अवगत हुए।

इसके बाद पीसीसी टीम ने खदान क्षेत्रों तथा आउटसोर्सिंग पैच का भी निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा संबंधी कमियों को लेकर वहां सुपरवाइजरी स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर टीम ने जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन की अध्यक्षता में खुली खदान कार्यालय स्थित रेस्ट शेल्टर में पीसीसी की बैठक हुई। बैठक में खदान क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों तथा सुझाव को प्रस्तुत किया गया।

बैठक में जारंगडीह पीओ के अलावा कोलियरी प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी अमरेश प्रसाद, प्रबंधक नीरज कुमार, सेफ्टी प्रबंधक संतोष कुमार, साइडिंग मैनेजर अशोक कुमार, परियोजना अभियंता ज्ञान वर्धन लाल, पीसीसी टीम में शामिल इनमौसा के क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, आदि।

फोरमैन इंचार्ज आरके रंजू, आरपी यादव, लक्ष्मण सिंह, मो. सनाउल्लाह, मो. निजाम अंसारी, वासुदेव मंडल, किशून मंडल, शशिभूषण ओहदार, विक्की घाँसी, अरविंद ओझा, अजय रविदास, अब्दुल रहीम, मोहम्मद अयूब, अजय साव सहित दर्जनों श्रमिक शामिल थे।

बताया जाता है कि परियोजना के सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार द्वारा निरीक्षण के क्रम में संवाददाता को फोटो लिए जाने से मना करने पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा उठाए गए सुरक्षा संबंधी सवालों के बाद नरम दिखे। इसके बाद ही पत्रकार द्वारा फोटो लिया जा सका।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *