राजापाकर अंचल के रैयतों का कैम्प लगाकर होगा भू-अर्जन से संबंधित भुगतान

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बजह)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत् एनएच-119 (डी) के भू-अर्जन कार्य में तेजी लाने एवं रैयतों का मुआवजा भुगतान के लिए पातेपुर एवं जंदाहा के तर्ज पर राजापाकर अंचल का स्थल चयन कर तिथि निर्धारित करते हुए कैम्प लगाने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी मीणा ने 17 फरवरी को कहा कि वैसे किसान जिनकी भूमि इस परियोजना में गयी है, जिनका मुआवजा भुगतान अभी तक नही किया गया है वे जरूरी कागजात जैसे-भू-लगान रसीद, एलपीसी एवं अन्य राजस्व कागजात लेकर अपने नजदीकी कैम्प में प्रस्तुत करें, ताकि भुगतान की कार्रवाई शीघ्र की जा सके।

इस संबंध में राजापाकर के अंचलाधिकारी एवं एनएचएआई के कर्मियों को कैम्प का प्रचार-प्रसार कराने, चयनित स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा रैयतों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।

कैम्प के लिए प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं पदाधिकारी को अर्जनाधीन जमीन के संबंधित रैयतों से कैम्प में वांछित कागजात के साथ आवेदन प्राप्त कर उसकी जांच करते हुए भुगतान की कार्रवाई के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

यह कैम्प आगामी 20 से 22 फरवरी तक तीन दिनों के लिए राजापाकर अंचल के जाफर पट्टी, समरस्तपुर, बिशुनपुर सैद उर्फ बाकरपुर एवं हरपुर हरदास में लगाया जाएगा।

 79 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *