आपसी समन्वय के साथ राजस्व वृद्धि पर विशेष रूप से दें ध्यान-उपायुक्त

अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर करे कड़ी कार्रवाई-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantri) की अध्यक्षता में 8 जुलाई को एसपी र्माइंस चितरा कोलियरी द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने चितरा कोलियरी के विस्तारीकरण व राजस्व वृद्धि के अलावा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला स्तर पर चितरा कोलियरी द्वारा बकाये राशि को जल्द भुगतान करने का निर्देश महाप्रबंधक एसपी माईंस चितरा कोलियरी को दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने चितरा कोलियरी के आस-पास के क्षेत्रों में कहाँ-कहाँ खनन का कार्य चल रहा है, भूमि हस्तांतरण में क्या समस्याएं आ रही है, भूमि अधिग्रहण के उपरांत मुआवजा देने की प्रक्रिया इत्यादि पर ईसीएल के महाप्रबंधक के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

साथ हीं जमीन अधिग्रहण से संबंधित परिवारों को क्या सेवाएं देनी है, मुआवजे की राशि इत्यादि सारे कार्यों को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्ण कर लेंने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त भजंत्री ने ईसीएल के महाप्रबंधक को निदेशित किया कि जमीन अधिग्रहण हेतु इस बात की जानकारी अवश्य लें कि जमीन किस प्रकार का है। वह गोचर है, रैयती है या सरकारी है।

इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर सहित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर इसका त्वरित समाधन करा लें। साथ हीं फोरेस्ट विभाग के अधीन जमीनों को क्लियरेंस हेतु जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट प्राप्त करने की बात कही।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी जमीन के अलावा फारेस्ट लैंड पर घर बना कर रहे लोगो की सूची को तैयार करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने अवैध खनन, ओवरलोड व बिना चालान के वाहनों पर अब तक की गई कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही आपसी समन्वय के साथ आगे भी अवैध खनन को लेकर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने कोलियरी क्षेत्र में वैसी जगहों पर जहाँ खनन का कार्य समाप्त हो गया है, उसे भरकर उन क्षेत्रों में वृक्षारोपण का कार्य करने के अलावा ऐसे गड्ढों को तालाब के रूप में निर्माण कराए जाने की बात कही, ताकि आस-पास के किसानों को सिंचाई में इसका फायदा मिल सके।

इस दौरान अपर समहार्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी, महाप्रबंधक एसपी माईंस (ईसीएल) चितरा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जीएम डीआईसी जिला उद्योग केन्द्र सैमराॅम बारला, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचल अधिकारी पालोजोरी शिवाजी भगत, अंचल अधिकारी सारठ साकेत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व चितरा कोल माईंस के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 512 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *