चलती सीएनजी बस में लगी आग, बालबाल बचे यात्री

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 8 किमी दूर हाजीपुर मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) 22 पर एकारा गांव के समीप एक मार्च को अचानक आग लग गयी। चालक व् बस यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में बस पुरी तरह जलकर खाक हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर मुजफ्फरपुर मार्ग पर हाजीपुर सराय के बीच एकारा गांव के पास मजफ्फरपुर से पटना जा रही बिहार राज्य परिवहन निगम की चलती सीएनजी बस में आग लगने से बस में सवार लगभग 70 यात्रियों की जान बच गई। बताया जाता है कि आग लगते ही बस का ड्राइवर बस रोक कर जलती बस से कूद गया और यात्री भी जान बचाने के लिये नीचे कूद गए।

इस अफरा तफरी में कुछ यात्रियों को साधारण चोटे भी आई है। प्रत्यक्षद्रशियों के अनुसार थोड़ी देर में ही बस पूरी तरह धु धु कर जल गई। सूचना मिलने पर हाजीपुर से आये दमकलकर्मी ने बस में लगी आग पर काबू पाया। जबकि उक्त बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस से पटना भेज दिया गया।

 178 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *