जेई की लापरवाही से अधुरे सरना बाउंड्री निर्माण कार्य का पंसस ने किया निरीक्षण

प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला (Latehar District) के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे सरना बाउंड्री निर्माण कार्य कल्याण विभाग के जेई की घोर लापरवाही से अबतक अधूरा है। इससे ग्रामीणों में रोष पनप रहा है।

कामता पंचायत के उक्त गांव में लगातार चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव आईकॉनिक वीक कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत के बाद उक्त पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 8 जुलाई कों अपने समर्थको के साथ भुसाढ़ में अधुरे सरना बाउंड्री निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि बाउंड्री का कार्य करीब चार फीट उठाया गया है।

कई माह से यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह स्थिति चंदवा में रह रहे कल्याण विभाग के जेई की लापरवाही के कारण है। इन्हीं के कारण योजनाएं अधुरी पड़ी हुई है और समय से कार्य पूर्ण नहीं हो रहा है।

पंसस खान के अनुसार प्रखंड में कल्याण विभाग (Welfare Department) द्वारा संचालित योजनाओं में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। वर्तमान जेई की जिस जिस योजनाओं में संलिप्तता है। मेजरमेंट बुक (एमबी) की गयी है उसमें लूट हुई है। जेई की सह पर प्राक्कलन के बदले योजनाओं को पूरा कर राशि की बंदरबांट की जा रही है।

खान ने अधुरे पड़े योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार जल्द पूरा करने, योजनाओं और एमबी की मिलान करते हुए जांच करने की मांग उपायुक्त (Deputy Commissioner) अबु इमरान से किया है।

 227 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *