पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने किया निर्जला भूख हड़ताल

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। पंचम वित्त आयोग की राशि बीडीओ द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से कुछ चहेते पंचायत समिति सदस्यों को देने की जांच सहित अन्य मांगो को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) कार्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया।
पंचम वित्त आयोग की राशि बीडीओ मनोज कुमार (BDO Manoj Kumar) द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से कुछ चहेते पंचायत समिति सदस्यों को देने की जांच एवं कार्रवाई करने, पंद्रहवें वित्त आयोग योजना की राशि शेष सदस्यों को देने एवं 7 पंचायत समिति सदस्यों की योजना एक ही पंचायत सचिव उपेंद्र राम को देने की जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग को लेकर 25 फरवरी को पंचायत समिति सदस्यों ने ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर एकदिनी निर्जला भूख हड़ताल किया। अपनी मांगों से संबंधित बैनर लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने तयशुदा कार्यक्रम के तहत भूख हड़ताल पर बैठे। यहां सदस्यों को सहयोग देते कई पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता भी देखे गये।
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नौशाद तौहीदी ने की। यहां उप प्रमुख सीता देवी, पंसस गौतम कुमार राय, दीप नारायण शर्मा, गोपी साह, शफी अहमद, कविता देवी, रेखा कुमारी, नीतू सिन्हा, रिम्पा देवी, शोभा देवी, याशमीन परवीन, अहमद हुसैन, भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में माले नेता कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रमुख की उपस्थिति में पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय को दरकिनार कर बीडीओ मनोज कुमार मनमाने तौर पर काम कर रहे हैं। उक्त अधिकारी द्वारा पंचायत समिति सदस्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। योजना की राशि देने में टालमटोल किया जाता है। एक ही पंचायत सचिव को सात पंसस का योजना दे दिया गया है। बाकी सदस्यों से जनता पूछ रही है कि उनके क्षेत्र में योजना क्यों नहीं है। ऐसी स्थिति में बीडीओ अपने निर्णय की समीक्षा कर योजनाओं को सभी सदस्यों के बीच समान रुप से वितरण करे अन्यथा एक सप्ताह के अंदर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा।

 229 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *