पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने रहिवासियों को पेंशन शिविर की दी जानकारी

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने 19 फरवरी को ग्राम भुसाढ़ का दौरा किया। पंसस खान ने ग्रामीण रहिवासियों से भेंट कर राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित जानकारी दी।

पंसस खान ने रहिवासियों को बताया कि 50 साल के सभी वर्ग के महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन एवं एससी एसटी वर्ग के पुरुषों को पेंशन को लेकर कामता पंचायत सचिवालय में 20 फरवरी को शिविर आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी वर्ग की महिलाएं व अनुसूचित जाति जनजाति के पुरुष आर्थिक और सामाजिक रुप से पिछड़े हुए हैं इसलिए उनके जीवन स्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए आर्थिक रुप से सहायता करने के लिए राज्य सरकार यह योजना लाई है। इसलिए उक्त शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक आयु की महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 50 साल से अधिक आयु के अनुसूचित जाति-जनजाति के पुरुषों को भी उक्त पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इन्हें अन्य प्रपत्रों के साथ जाति प्रमाण पत्र लगेगा। कहा कि पूर्व में वृद्धा पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद मिलती थी। नये नियम के अनुसार अब 50 वर्ष की आयु के सभी वर्ग की महिलाओं तथा एससी एसटी के पुरुषों को पेंशन मिलेगी।

पंसस ने रहिवासियों को बताया कि पेंशन लाभ पाने के लिए आवेदन के साथ वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात जमा करना होगा। जल जीवन मीशन योजना के संबंध में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि भुसाढ़ में नल जल योजना कई जगह बंद है। कहा कि भुसाढ़ अखरा के पास टंकी से पानी टपक कर जमीन में बह रहा है।

इससे स्थानीय रहिवासियों को प्रयाप्त पानी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधान सुरेश उरांव के घर के समीप लगे नल जल टावर की एक फीट तक की पाईप जल गया है, इससे करीब एक माह से 15 घरों को पानी नहीं मिल रहा है। कहा कि भंडारगढ़ा में भी अर्जून गंझु के घर के समीप लगे टावर से भी किसी को पानी नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भुसाढ़ के नल जल संवेदक पर पीएचडी विभाग मेहरबान है। पंसस खान के दौरा में उनके साथ ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, बैजनाथ ठाकुर, द्वारीका ठाकुर, विनोद उरांव, सुलेंद्र गंझु, निरंजन ठाकुर, सुरजदेव उरांव व अन्य शामिल थे।

 63 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *