पंचायत समिति सदस्य ने हिसरी में बैठक कर किया शिविर का प्रचार

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। चंदवा में चिकित्सीय अनुदान राशि दिलाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को शिविर का आयोजन किया गया है। इसे लेकर 22 फरवरी को लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने हिसरी ग्राम में बैठक कर ग्रामीण रहिवासियों को शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता राशि को लेकर 24 एवं 25 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चिकित्सीय अनुदान राशि योग्य लाभुकों (बिमार) को दिलाने के लिए चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया है।

कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने हिसरी ग्राम में बैठक कर इस संबंध में ग्रामीणों के बीच इसका प्रचार प्रसार किया।
पंसस खान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का कृयान्वयन किया जा रहा है।

इस योजना में प्रत्येक वर्ष विभाग को राशि का आवंटन होता है। जिसका शत प्रतिशत पैसा का खर्च योग्य बिमार के बीच चिकित्सीय अनुदान दिया जाना है। जिससे बिमारी से ग्रसित ग्रामीण पोस्टिक आहार ले सके। उन्होंने बताया कि इसका समुचित प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण बीमारी ईलाज एवं दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति चिकित्सीय अनुदान राशि के लाभ से वंचित रह जा रहे हैं।

खान ने बताया कि उक्त शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की राशि का भुगतान किया जाना है।

बिमारी ईलाज स्वास्थ्य सहायता हेतू अधिक से अधिक रहिवासियों का जांचोपरांत आवेदन प्राप्त करने हेतु बीडीओ, प्रभारी एमओ एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति में 24 एवं 25 फरवरी को समय 10 बजे पूर्वाह्न से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप का आयोजन कर लाभूकों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें चिन्हित करने एवं उनका आवश्यक कागजात तैयार कर चिकित्सीय अनुदान राशि के लिए अनुसंशा किया जाएगा।

खान के अनुसार इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग को मिलेगा। साथ हीं जो बिमार हैं उन्हें शिविर में राशन कार्ड, अंत्योदय राशन कार्ड, हरा कार्ड इनमें एक की छाया प्रति, ऑनलाइन निर्गत जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति, बिमारी से संबंधित प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।

पंसस अयुब खान ने रहिवासियों से इसका प्रचार प्रसार कर योग्य लाभुकों से चिकित्सीय अनुदान राशि का लाभ लेने की अपील की है। मौके पर लंस अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, मंगरा नायक, बितन नायक, सारुण नायक, दीपक नायक, तुफान नायक, भरुण नायक, बालेश्वर मिंज, महेंद्र गंझु, रीना देवी, बसंती देवी, सीता देवी, बसकलिया देवी व अन्य शामिल थे।

 112 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *