ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत

मुआवज़े के दावों में बाधाएँ, सड़क पर खड़े हैं सैकड़ों ट्रक सड़क

प्रहरी संवाददाता/बड़बिल (उड़ीसा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा थाना क्षेत्र के बिलीपाड़ा स्ट्रीट से झारखंड राज्य को नुआमुंडी से जोड़ने वाली सड़क अब मृतप्राय हो गयी है। इस सड़क पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कई राहगीरों की जान चली जाती है। अफसोस की बात है कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती। उक्त सड़क जोड़ा ब्लॉक के हद में देवझार स्ट्रीट के माध्यम से नुआमुंडी को जोड़ती है।

जानकारी के अनुसार इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लौह अयस्क से भरे ट्रक विभिन्न कारखानों और खदानों में जाते हैं। हालाँकि, इस सड़क के दोनों ओर कई गाँव हैं। ऐसे में ऐसा ज्ञात होता है कि नशे में धुत्त ड्राइवरों द्वारा तेज़ गति से ट्रक चलाने के कारण अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।

ध्यान देने योग्य है कि 17 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12:30 बजे ऐसी ही एक दुर्लभ घटना देखने को मिली। खबरों के मुताबिक देवझर रिट्रीट महादेवंसा बाथ साही के कल्याण नाइक (40 वर्षीय) और उनकी पत्नी पार्वती नाइक पैसे निकालने के लिए मोटरसाइकिल से बिलीपाड़ा बैंक गये थे।

वहां उन्हें अपने आधार कार्ड की जरूरत थी, इसलिए कल्याण ने अपनी पत्नी को कैटरी में छोड़ दिया। जब वे आधार कार्ड लाने के लिए घर जा रहा था, तभी हरि मंडप के समीप एक ट्रक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार कर मौके से भाग गया। परिणामस्वरूप कल्याण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

उक्त दुर्घटना की खबर सुनते ही देवझर के सरपंच ध्रुब चरण नायक, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी मुंडा सहित सैकड़ो ग्रामीण एकत्र हो गये और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी। खबर पाकर कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित रहिवासियों से बात कर मामला शांत कराने की कोशिश की।

विलंब से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क से परिचालन कराने वाली कंपनी नुकसान की भरपाई के लिए मौके पर आ गयी है और रहिवासियों को मनाने में लगी है। जबकि आने वाले दिनों में ट्रकों की आवाजाही पर ध्यान देने की जिद पर रहिवासी अड़े बैठे हैं। समाचार प्रेषण तक कोई समझौता नहीं होने के कारण उक्त सड़क मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतार लगी है।

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *