सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ऑक्सीजन कन्सटेटर की सौगात

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गिरिडीह के सांसद एवं गोमियां विधायक (Gomian MLA) ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentractor) की सौगात दी।

इस मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, चिकित्सा प्रभारी जितेंद्र कुमार मौजूद थे। सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर गिरिडीह सांसद ने कहा कि गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दूर-दूर से ग्रामीण रहिवासी अपना इलाज करवाने आते हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को सारी सुविधाओं से लैस कर फिर से पुनरुद्धार करने की बात कही। विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो 8 नवंबर को चिकित्सा केंद्र में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कसमार में 5 एवं पेटरवार में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की बात कही।

साथ ही कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सारी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 दो बार पूरे देश में आ चुकी है। ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को दर-दर भटकना पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जा रहा है।

इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां के ग्रामीण रहिवासियों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्धि साबित होगी। अब हम कोविड-19 के खिलाफ काफी हद तक जंग लड़ सकते हैं।

मौके पर ओएनजीसी के पदाधिकारी रामा राव, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, समाजसेवी डॉ सुरेंद्र राज सहित विनोद पासवान, गुलाबचंद हांसदा, ओम प्रकाश सहगल, किशोर बर्मन, महेंद्र पासवान, संदीप स्वर्णकार, सहिया एवं अस्पताल के चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।

 608 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *