वैशाली जिले में बाइकर अपराधियों का ताण्डव

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में जो भी गोली चालन या लूट के घटनाएं पिछले एक माह में घटित हुई है सभी कांडो में अपराधी बाइक का उपयोग कर रहे हैं। बाइकर अपराधियों का तांडव जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते 10 सितम्बर को रात लगभग 10 बजे वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के आर एन कॉलेज के समीप 2 बाइक सवार चार अपराधियों ने यूसुफ कौशल उर्फ हनी राज नामक युवक को गोलियों से भून दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

उसी रात लगभग 10 बजे हाजीपुर नगर क्षेत्र के मगरहट्टा सुकलाइन मंदिर के समीप हाजीपुर के स्वर्ण व्यवसायी राम ईश्वर साह पर बाइक सवार 3 अपराधियों ने गोली चला दिया, जिससे वे घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जिनका इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि 12 सितंबर को लगभग 10 बजे दिन हाजीपुर लालगंज मार्ग पर करताहां थाना क्षेत्र के धनुसी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बुलेट मोटर साइकल से जा रहे एक बैंक कर्मी को गोली मार कर फरार हो गए। इस घटना में घायल बैंक कर्मी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार बीते अगस्त माह में हाजीपुर शहर में एक बिस्कुट व्यापारी से बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े 16 लाख रुपया लूट लिया। जिले के लालगंज में एक्सिस बैंक में जो लगभग एक करोड़ लूट की घटना हुई उसमे भी अपराधी बाइक से ही आए और लूट की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस द्वारा सभी घटनाओं की जांच की जा रही है।

हाजीपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश द्वारा 10 सितम्बर की यूसुफ कौशल पर हुई गोलीबारी की घटना को गैंगबार की घटना बताया गया है। एसडीपीओ के अनुसार मृतक यूसुफ हाजीपुर शहर के मुथूट फाइनेंस में चार वर्ष पूर्व हुई 55 किलो सोना लूट कांड का नामजद अभियुक्त था। उक्त कांड में पुलिस ने करीब 30 अपराधियों को गिरफ्तार किया और पुलिस ने लूट का सिर्फ 17 किलो के सोना बरामद किया है।

अभी तक शेष 38 किलो सोना बरामद नहीं किया जा सका है। मृतक यूसुफ हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था और अपने साथियों के भय से अपने मित्र पवन कुमार के घर छिप कर रह रहा था। पुलिस के अनुसार उसके साथियों ने ही उसकी हत्या की है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार वालो को सौप दिया गया।

वैसे वैशाली जिले में और राज्य से बाहर भी सोना लूट कांड की घटना में वैशाली जिले के अपराधियों की संलिप्तता सामने आती रही है।राजस्थान के कोटा में मुथूट फाइनेंस से कुछ वर्ष पूर्व सोना लूट की घटना हुई थी। उस घटना में हाजीपुर के अपराधियों की संलिप्तता पाईं गई।

उक्त कांड में लूटे गए सोना के बटवारा को लेकर अपराधियों के बीच गोली बारी और हत्या की घटनाएं हुई। उक्त सोना लूट कांड का एक अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ तेलिया की हत्या का प्रयास हाजीपुर सिविल कोर्ट कैंपस में की गयी। बाद में उसकी हाजीपुर जेल में हत्या कर दी गई।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अनुसार बीते 10 सितम्बर की रात मृतक यूसुफ की हत्या हाजीपुर मुथूट फाइनेंस में लूटे गए सोना को लेकर उसके साथियों ने ही की है। पुलिस घटना की जांच और अपराधियों की धर पकड़ की कार्यवाही कर रही है।

उधर स्वर्ण व्यवसायी राम ईश्वर साह पर हुई गोली चलाने के मामले में जिला के स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष भगवान लाल सोनी की अध्यक्षता में की गयी, जिसमे अपराधियों को जिला प्रशासन से गिरफ्तारी, शहर में पुलिस की नियमित गस्त और व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी है।

 275 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *