विद्यालय परिसर में गुरु गोष्टी का आयोजन

रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्लस टू हाई स्कूल परिसर में 4 जुलाई को मासिक गुरु गोष्टी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कसमार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम साहू ने की।

संपन्न गुरु गोष्टी में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में कसमार बीडीओ विजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी स्कूल के सचिव को निर्देश देते हुए कहा गया कि जिसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है ऐसे बच्चों का नाम एकत्रित कर प्रखंड मुख्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र को लेकर प्रखंड मुख्यालय में रहिवासी आते हैं यह परंपरा खत्म करने की जिम्मेदारी सहयोगी शिक्षकों को लेने की आवश्यकता है। बीडीओ कुमार ने कहा कि महत्वकांक्षी योजना का लाभ बच्चों को मिले, इसका दायित्व स्कूल के सभी शिक्षकों का बनता है।

गोष्ठी में बाल परियोजना के तरफ से सीडीपीओ ममता शाह ने कहा कि सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना का लाभ सभी छात्राओं को मिले इसके लिए सभी स्कूल सचिवों को स्कूल में ही फॉर्म भर कर आंगनबाड़ी सेविका के पास जमा करने को कहा गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी साहू ने गोष्ठी में आए सभी सचिवों को शत प्रतिशत अधिकारियों के आदेश का अनुपालन करने को कहा गया। कहा कि महत्वपूर्ण योजना का लाभ शत प्रतिशत बच्चे बच्चियों को मिल सके।

मौके पर लेखापाल कमरुल जमा, स्कूल सचिव फिरोज आलम, अनिल रजवार, बिंदेश्वर महतो, मनीष जयसवाल, विमल नायक, रामजीत बास्के, केदार महतो, रविंदर हांसदा, प्रहलाद महतो, चंद्रभूषण कपरदार, रामकृष्ण मुंडा, पंकज जयसवाल, अमित कुमार, नंद कुमार नायक, भिखारी महतो, अर्जुन महतो, सोमर महतो, राकेश रोशन, मनोहर कपरदार, नंद किशोर नायक, अमित कुमार, संजय कपरदार, हरि कुमार देव, दिलीप सिंह, अंबुज कुमार, विजय कुमार, कुमारेस झा, निरंजन महतो, जय प्रकाश नायक, जहांगीर खान, रुद्रनाथ, राजेश दास, शैलेश लहरी, गौतम कुमार आदि शामिल थे।

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *