कस्तूरबा संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के सरस्वती विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी में 22 अगस्त को संकुल स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित की गई। जिसमें कुल 250 बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओम शंकर सिंह एवं नगर परिषद के उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना की गई।

कार्यक्रम में मंच संचालन एवं अतिथि परिचय का कार्य संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह के द्वारा संपन्न हुआ। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

स्थानीय विद्यालय में प्रश्न मंच प्रतियोगिता शिशु, बाल तथा किशोर वर्ग में कुल 6 विषयों पर हुई। प्रतियोगिता में कस्तूरबा संकुल के सभी छह विद्यालय क्रमशः कस्तूरबा श्रीनिकेतन ढोरी, अनपति देवी फुसरो, विद्यालय स्टाफ क्वार्टर ढोरी, सरस्वती शिशु मंदिर तूपकाडीह, पिछरी शिशु मंदिर एवं मकोली शिशु मंदिर ने भाग लिया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल की घर्म पत्नी अर्चना अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता कुमार गौरव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अर्चना अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से भैया बहनों में प्रतियोगी भावना विकसित होती है।

उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर अनुशासन का पर्यायवाची है। विशिष्ट अतिथि कुमार गौरव ने विद्यार्थियों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए और अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में संकुल के कुल 11 शिक्षक एवं छः प्राचार्य क्रमशः इंद्रावती मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुरेंद्र पाठक, गणेश पाल, लखन गुप्ता एवं अर्जुन मिश्रा की देखरेख में हुआ। प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों एवं शिक्षक-शिक्षिका द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सभी अतिथियों एवं पत्रकार बंधुओं को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

यहां स्थानीय विद्यालय कार्यकारिणी समिति के सचिव सुमित बंसल, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा नेत्री अर्चना सिंह, स्टाफ क्वार्टर ढोरी के कोषाध्यक्ष अनिल मोदी, मकोली विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, स्थानीय विद्यालय के कार्यकारिणी सदस्य रोहित मित्तल, शंकर अग्रवाल, जरिडीह के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह, वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, कुमार गौरव आदि उपस्थित थे।

 353 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *