इनौस व किसान महासभा के बैनर तले धरना, प्रदर्शन व सभा का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इनौस व अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले 27 जुलाई को विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर समस्तीपुर जिला के हद में पूसा में धरना, प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया गया।

आहूत इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) व अखिल भारतीय किसान महासभा पूसा के बैनर तले किसान विरोधी तीनों काला कानून वापस लेने, पटना हाई कोर्ट के फैसला आने तक तिरहुत गंडक नहर परियोजना मोतीपुर कैंप मुजफ्फरपुर (Moti pur camp muzaffarpur) के द्वारा नहर निर्माण की प्रक्रिया शुरु करने पर अबिलंब रोक लगाने, ठहरा,

मोरसंड सहित तमाम पंचायत के बकाये राशन नहीं मिलने की‌ शिकायत करनेवाले उपभोक्ताओं को बकाया राशन देने, मार्च से म‌ई तक के सभी मौतों को कोविड-19 से मौत मानते हुए प्रत्येक मृतक के परिवारों को चार लाख रुपए मुआवजा देने, प्रखंड के तमाम पंचायतों में जर्जर विद्युत तार पोल को बदलने एवं अधिक बिजली यूनिट देने वाले खराब मीटर के जगह समानांतर दुसरी ठीक मीटर लगाकर जांचोपरांत खराब मीटर को बदलते हुए नए

मीटर लगाकर बिजली बिल सही करने एवं लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने, प्रखंड के दक्षिणी हरपुर निवासी भूमिहीन राजो देवी सहित तमाम भूमिहीनों को जमीन, सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को पर्चाधारी कब्जा दिलाने, प्रखंड के ठहरा पंचायत के वार्ड क्रमांक 11/12/13 सहित प्रखंड के तमाम पंचायतों के तमाम वार्डो में जल निकासी तत्काल कच्चा नाली

चीरकर करने व जल निकासी का स्थाई निदान करने, प्रखंड के तमाम पंचायतों में दलित/गरीब टोले में पहुंच पथ की व्यवस्था किये जाने, खाद्य बीज की कालाबाजारी पर रोक लगाने व उचित मूल्य से अधिक पर खाद्य बीज बेचने वाले बिक्रेता पर कानूनी कार्रवाई करने, वृद्धा/विधवा/विकलांग पेंशन में गड़बड़ी को सुधारते हुए पहले बिना खाता का मिलने वाले तमाम वंचित वृद्ध/विधवा/विकलांग के त्रुटि को सुधारते हुए खाता पर भुगतान करने, दक्षिण हरपुर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में नल जल योजना में अनियमितता जांच करते हुए फटे हुए पाइप को बदलकर वंचित परिवारों तक नल जल का कनेक्शन देने,

वार्ता के समय तिरहुत गंडक नहर परियोजना मोतीपुर कैंप के पदाधिकारी, सहायक विधुत अभियंता पूसा , बीडीओ/सीओ पूसा सहित मांग से संबंधित तमाम पदाधिकारी को प्रतिनिधि से वार्ता के समय उपस्थित रहने की गारंटी करने समेत कई अन्य 12 सूत्री मांगों को लेकर पूसा सीओ/बीडीओ के समक्ष महावीर मानस मंदिर पूसा से इनौस जिलाध्यक्ष कॉमरेड राम कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र नौजवान मजदूर किसान ने जुलुस निकाला।

जुलुस मुख्य मार्गो से गुजरते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जुलुस धरना में तब्दील हो गया। धरना सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखंड सचिव दिनेश कुमार सिंह ने की, जबकि सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 की धज्जी उड़ाते हुए तिरहुत गंडक नहर परियोजना मोतीपुर कैंप मुजफ्फरपुर के पदाधिकारी के द्वारा किसानों को धमकाते हुए नहर बनाने की प्रक्रिया शुरू करना चाहता है। इसे हमारा जनसंगठन इनौस कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।

सभा को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिलाध्यक्ष कॉमरेड रामकुमार, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, दीप नारायण राय, लक्ष्मी साह, रामबली साह, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, भूपन तिवारी, संतोष कुमार, मनीष कुमार, राजीव राय, राम ललित सिंह, वासुदेव सिंह, प्रिंस कुमार,

इनौस जिला कमिटी सदस्य कृष्ण कुमार, नौशाद तौहीदी, संतोष कुमार, अरशद कमाल बबलू, एकलव्य कुमार, जगदीश सिंह, पिंटू कुमार सिंह, सुभाष राय, पंकज कुमार, प्रेम लाल सिंह, गौरीशंकर सिंह, मनीष कुमार मिश्र, माले के वरिष्ठ नेता व मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, सत्तो सहनी, राजेंद्र राय, पंकज कुमार, भोला कुमार सहित समेत सैकड़ों नेता कार्यकर्ता ने संबोधित किया ।

 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *