बीएमएस के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

इकत्तीस लोगों ने किया रक्तदान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर 23 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में ऑफिसर क्लब कथारा में संयुक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 31 लोगों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया।

बोकारो ब्लड डोनर एसोसिएशन (Bokaro Blood Donor Association) के सौजन्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के लिए आयोजित भामसं के रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ एम एन राम, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यहां 31 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि रक्त दुनियां के किसी भी लैब में नही तैयार होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कोई मोल नहीं है। यह अनमोल होता है। इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता।

वक्ताओं ने कहा कि आपके दान किए रक्त से नामालूम कितने लोगो की प्राण बचती है। हर एक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को मुफ्त में रक्त मिल सके। साथ ही जरूरतमंद लोगों के जीवन को बचाई जा सके।

ब्लड डोनर एसोसिएशन बोकारो के बेरमो कोयलांचल प्रभारी सब्बीर अहमद अंसारी ने विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा कि लोगो के दिलो से गलतफहमियां निकल जानी चाहिए। अंसारी ने कहा कि रक्तदान करने से आपके उपर कोई असर नहीं होता, बल्कि पुराने रक्त के जगह नये रक्त का निर्माण स्वत: हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में विशेष तरह की स्फूर्ति महसुस होता है।

उन्होंने बताया कि आयोजित रक्तदान शिविर में उनके टीम में संजय शर्मा, राज कुमार, रंजय सिंह, बह्मदेव सिंह, दिलीप कुमार, जय प्रकाश बाउरी, मनोज कुमार, संजीत कुमार व अजय कुमार शामिल है। जबकि इस आयोजन को सफल बनाने में सीसीएल सीकेएस के केन्द्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, केंद्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल, केन्द्रीय उपाध्यक्ष आर इग्नेश, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, आदि।

क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल, राजीव कुमार पांडेय, यदुनाथ गोप, विजयानंद प्रसाद, देवनारायण यादव, एम एन सिंह, राजू स्वामी, अमरनाथ शाहा, कृष्णा बहादुर, हेमंत कुमार, राजू रविदास, शिवशंकर दुबे, गौतम राम, बबलू तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर के अवसर पर भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ में आपसी विवाद उभरकर सामने आया, जब उद्घाटन के तुरंत बाद सीकेएस के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, कथारा क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजू रविदास व् एक अन्य क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल को बिना कुछ कहे अपना रक्तदान कर चुपचाप कार्यक्रम स्थल से निकल गये।

इसकी पुष्टि क्षेत्रीय सचिव राजकुमार मंडल ने पत्रकारों के शमक्ष की।आयोजन लगभग तीन बजे तक चली, जिसमे श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावे क्षेत्र के पत्रकारो व आम जनो ने भी रक्तदान किया।

 160 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *