डीएवी गुवा में कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन

स्वच्छ व स्वस्थ भारत की बुनियाद देश को सशक्त एवं मजबूत बना सकता है-डॉ मनोज कुमार

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा स्थित सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल में 8 जुलाई को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यालय के अध्ययनरत बच्चों को टीका लगाया गया।

जानकारी के अनुसार बड़ाजामदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 12 से 14 वर्ष के बच्चों तथा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। आयोजित शिविर में करीब 200 बच्चो को वैक्सीन लगाई गई। खास यह कि शिविर की सफलता को देखते हुए क्रमशः अगले दिन भी शिविर का आयोजन किया जायेगा।

बताया जाता है कि उक्त वैक्सीनेशन शिविर में मल्टी परपस वर्कर उदय चंद्र पासवान के साथ-साथ एएनएम मरीना एक्का लकड़ा एवं रंजीता कुमारी नायक द्वारा बच्चों को वैक्सीनेशन दी गई। इस अवसर पर यहां उपस्थित डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं शिक्षकों की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मौके पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान परिवेश में स्वच्छ व स्वस्थ भारत की बुनियाद रखने हेतु बच्चों के माध्यम से देश को सशक्त एवं मजबूत बनाया जा सकता है। इसके लिए प्रत्येक बच्चों को पूर्णत: स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है।

एमपीडब्ल्यू उदय चंद्र पासवान ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम मिडिल स्कूल गुवा, हाई स्कूल गुवा एवं नुईया के स्कूलों में भी यह कार्यक्रम एक मुहिम के तहत चलाया जा रहा है।

इस संदर्भ में प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) बड़ाजामदा के चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) एक लक्ष्य के तहत पूरे राज्य को कोरोना वायरस मुक्त राज्य के रूप में परिलक्षित करने हेतु बुनियादी तौर से प्रयासरत है। इसे एक जवाबदेही के तहत स्वीकार कर सबों को सहयोग करनी चाहिए।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *