ठोस कचरा प्रबंधन पर विद्यालय स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ओएनजीसी के सहयोग से 20 विद्यालय में लगाया गया डस्टबिन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वच्छता को लेकर के विद्यालय स्तरीय ठोस कचरा प्रबंधन पर सहयोगिनी द्वारा बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं चंदनकियारी प्रखंड के 20 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने 13 दिसंबर को बताया कि सीबीएम द्वारा ओएनजीसी के सहयोग से गोमियां तथा चंदनकियारी प्रखंड के 20 सरकारी विद्यालयों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए स्टील डस्टबिन का अधिष्ठापन किया गया। साथ ही इन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच ठोस कचरा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि कचड़े से खाद, कागज, गिलास सहित बहुत सारी उपयोगी चीज बन सकती हैं। साथ ही यदि कचरे का प्रबंध नहीं किया जाए तो बहुत सारी परेशानी मानव समाज को झेलना पड़ सकता है। जिसमें त्वचा संबंधी बीमारियां, डायरिया, हैजा, मलेरिया, प्लेग, कोविड-19 महामारी, जल तथा पर्यावरण प्रदूषण शामिल है।

उन्होंने कहा कि बच्चे साफ-सफाई में एक-दूसरे का सहयोग करें तथा नियमित रूप से कचड़ा डस्टबीन में डालें। कहा कि बच्चे साफ-सफाई कार्यकलाप पर निगरानी रखें। सूखा तथा गीला कचड़ा डस्टबीन में अलग-अलग डालें।

सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार राय ने बताया कि गोमियां प्रखंड के मध्य विद्यालय सियारी, प्राथमिक स्कूल भुइयां टोला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय होसिर, मियांबाध, खुदगड्डा, हजारी, बांध, देवीपुर टांड पार, पलानी तथा चंदनक्यारी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बाट बिनोर, अलवारा, नयाबन, परबाटांड, उच्च विद्यालय तलगारिया, सिलफोर, मध्य विद्यालय तलगारिया, प्राथमिक विद्यालय तीलाटांड स्कूल में डस्टबिन लगाने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार महतो, सुनीता देवी, अनिता देवी, अजय सिंह, मालती देवी, रानी देवी, यशोदा देवी, मुकेश कुमार, आरती देवी, अशोक कुमार, नामिता देवी, विजय कुमार, रूबी कुमारी, सिकन्दर यादव, राकेश कुमार, अर्चना कुमारी, सावित्री कुमारी, रामविलास कुमार, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित थे।

 88 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *