खरीफ फसलों के बीज वितरण के लिए 15 अप्रैल से ऑन लाइन आवेदन

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिले में खरीफ फसलों के बीज वितरण के लिए किसानों से आगामी 15 अप्रैल से 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया जायेगा। बीज वितरण भी 15 मई से आरंभ हो जायेगा। अंतिम तिथि15 जून निर्धारित है। इसी तरह जिले में 90 प्रतिशत गेहूँ की कटनी भी की जा चुकी है।

वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी के पूछने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने उपरोक्त जानकारी दी।

बैठक में जिलाधिकारी ने जानना चाहा कि जिला में कृषि विभाग की जमीन कहाँ-कहाँ और कितने क्षेत्रफल में है। जिला कृषि पदाधिकारी से रकबा सहित कृषि भूमि के स्थल का नाम, उस पर हो रहे उपयोग तथा अगर अतिक्रमण है तो स्पष्ट उल्लेख के सभी सूची की मांग की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में किसान भवनों के क्रियाशीलता की जानकारी ली गयी और निदेश दिया गया कि किसानों को ग्रूप फार्मिंग (सामुहिक खेती) के लिए जागरूक किया जाय।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को समूह बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वैशाली जिला में मशरूम तथा स्ट्राबेरी की खेती को बढ़ावा दिया गया है। जिला के 2100 किसानों को कृषि मेला एवं महोत्सव में जिला में, राज्य में तथा राज्य के बाहर भ्रमण कराया गया है।

मौके पर सहायक निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि जिला में मधु उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व में दिये गये निर्देश के आलोक में 2990 बॉक्स जीविका दीदियों को उपलब्ध करा दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त 565 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरूद्ध 324 हेक्टेयर क्षेत्र में माइक्रो सिंचाई की व्यवस्था करायी गयी है।

उन्होंने कहा कि आम, लीची और केला के पौधा वितरण के लिए मई माह में आवेदन लेना प्रारंभ किया जाएगा। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर जुलाई माह अथवा वर्षात शुरू होते ही पौधा वितरण किया जाएगा।

बैठक में कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर प्रमंडल ने बताया कि अभी नहरों में पानी नहीं है। आगामी 15 जून तक नहरों में पानी आने की सम्भावना है। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि जिला में कुल 344 नलकूपों में 120 अनुपयोगी हैं, जबकि 163 वर्तमान में चालू स्थिति में है। 2 में विद्युत दोष था जिसे ठीक कराया गया है। शेष 59 में मैकेनिकल दोष है, जिसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, कृषि अभियंता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता तिरहुत नहर परियोजना, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *