ओएनजीसी द्वारा चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

वाहन चालक यातायात नियमों का निश्चित रूप से करें पालन-डीटीओ बोकारो
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार (District transport officers Sanjeev kumar) के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के 16वें दिन 2 फरवरी को बिरसा चौक नया मोड़ स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता एवं गरगा पुल पर रोको टोको अभियान चलाया गया एवं पंपलेट भी बांटे गए।
ओएनजीसी द्वारा चलाये गए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने सड़क सुरक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आने जाने वाले वाहन चालकों तथा राहगीरों को यातायात नियमों का निश्चित रूप से पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिला में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क दुर्घटना में चोट के खतरे को कम करने के लिये सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है। सभी को यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाने के दौरान मोबाईल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल के कारण चालक का ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ा है। ऐसे मामलों में सड़क हादसों और चोटों से दूर रखने के लिये यातायात नियम और कानून आपकी बहुत मदद करता है। सड़क सुरक्षा उपाय वो हथियार है जो आपको महँगे यातायात अर्थदंड, गंभीर अपराधों, ड्राईविंग लाइसेंसों के निष्कासन आदि से बचा सकता है। सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए यातायात नियमों का अनुपालन करें।
इस अवसर पर चंदनकियारी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता चलाया गया एवं वाहन जांच भी किया गया। वाहन जांच के दौरान कुल 10,000/- रुपये जुर्माना भी वसूला गया। जागरूकता अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

 311 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *