गुमला में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

तेरह मामलों में पीएलएफआई नक्सली लारा तोपनो की पुलिस को थी तलाश
एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। गुमला जिला (Gumla district) के हद में कामडारा थाना (Kamdara police station) क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र से पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान के तहत पीएलएफआई के एक नक्सली को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को 13 कांडों में इसकी तलाश थी। पुलिस ने इसके पास से नाइन एमएम का एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और सात मोबाइल फोन बरामद किया है।
गिरफ्तार नक्सली लारा तोपनो उर्फ ढुल्लू पीएलएफआई का एरिया कमांडर है। उसने पुलिस पूछताछ में अपने दर्जनों साथियों का नाम बताया है। जिनके साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था। इसमें जोनल कमांडर राजेश गोप उर्फ तिलकेश्वर गोप, गोपाल बारला, ओझा टोपनो उर्फ भगत, बच्चा, माड़ू उर्फ सहाय टोपनो, मंगरा टोपनो, बसंत आइंद, बंधु कच्छप, ज्ञान लकड़ा, सहीमुन समद व् टेंपाे हजाम का नाम शामिल है।

 486 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *