मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव: गंभीर समस्या विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव : एक गंभीर सामाजिक समस्या विषय पर 25 जून को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में एकदिवसीय कार्यशाला सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण तथा संचालन प्रोफेसर प्रभाकर कुमार ने की।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, मादक द्रव्य बहिष्कार अभियान कोषांग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला सह जागरुकता अभियान का आयोजन के. बी. कॉलेज जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने छात्र छात्राओं को मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की। कहा कि इसकी बढ़ती लत युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रही है। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि ड्रग्स को ना, जीवन को हां कहें। कहा कि मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता ही बचाव है।

आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि साक्ष्य स्पष्ट है। इसकी रोकथाम में निवेश करें। उन्होंने युवाओं को मादक पदार्थों के प्रकारों व इसके दुष्प्रभाव की जानकारी दी।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने मादक पदार्थों के उपयोग के कारण स्वास्थ्य हानि, शरीर पर विपरीत प्रभाव, मानसिक तनाव, सड़क दुर्घटना, परिवार का बिखराव आदि मनोबैज्ञानिक प्रभाव को बताया तथा जागरूकता को सुरक्षित रहने की पहली शर्त बतलाया।

कार्यशाला में एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, भाषण, निबंध आदि के माध्यम से मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव का संदेश दिया। कहा गया कि स्वयं सेवक गोद लिए गांव, हाट बाजार, गांव के चौपाल, पंचायत स्तर पर जाकर ग्रामीणों युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव की जानकारी भी देंगे।

इस अवसर पर कॉलेज स्तर पर मादक द्रव्य बहिष्कार अभियान कोषांग का गठन किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयं सेवक, कॉलेज के छात्र छात्राएं टीम सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। साथ हीं नशा मुक्त समाज निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यशाला सह जागरुकता अभियान में तीन प्रतियोगिता आयोजित किए गए। पोस्टर प्रतियोगिता में सुमीत कुमार सिंह प्रथम, अनूप मजूमदार द्वितीय, खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा कुमारी प्रथम, सुमीत सिंह द्वितीय एवं बिंदिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहे।

जबकि, भाषण प्रतियोगिता में अनूप मजूमदार प्रथम, ऋचा प्रजापति एवम सुमीत सिंह द्वितीय स्थान तथा मिलन कुमार गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। तीनों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पानेवाले विजेताओं को प्राचार्य एवं प्रोफेसर इंचार्ज के हाथो पुरस्कृत किया गया। जानकारी के अनुसार कार्यशाला के दौरान आयोजित तीनों प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन निर्णायक मंडल टीम में डॉ मधुरा केरकेट्टा शामिल थी।

जागरूकता सह सेमिनार में उपरोक्त के अलावा डॉ आर. पी. पी. सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ मधूरा केरकेट्टा, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. पी. पी. कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि कुमार यादविंदु, मो. साजिद, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, राजेश्वर सिंह, भगन घासी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

 51 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *